Sports

WPL 2023 में खत्म हुए लीग स्टेज के मुकाबला, कौन पहुंचा फाइनल में, और किसे खेलना होगा, Eliminator मुकाबला, जानिए पूरी खबर !!

WPL 2023

WPL 2023 में सारे लीग मुकाबले खत्म हो गए हैं, और दिल्ली कैपिटलस की टीम सीधे फाइनल में प्रवेश कर गई है।

इस साल WPL 2023 में पहला सीजन खेला जा रहा है। टूर्नामेंट में कुल 20 मुकाबले खेले जाने है जिसमें से अब तक लीग के सारे 18 मुकाबले खेले जा चुके हैं। लीग का पहला मुकाबला 4 मार्च को मुंबई इंडियंस और गुजरात जॉइंट्स के बीच खेला गया था|

WPL 2023

Source – Google

इस मुकाबले में मुंबई ने 143 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। वहीँ अगर लीग के आखिरी मुकाबले की बात करें तो यूपी वारियर्स और दिल्ली कैपिटलस के बीच खेला गया था। जिसमें दिल्ली ने ये मुकाबला 5 विकेट से जीतकर अपने नाम किया, और सीधे फाइनल में प्रवेश कर गई।

लीग का आखिरी मुकाबला जीतकर सीधे फाइनल में पहुंची दिल्ली कैपिटलस

WPL 2023

Source – Google

WPL 2023: Women’s Premire League के पहले सीज़न में कुल पांच टीमों ने हिस्सा लिया था, और इसमें दिल्ली कैपिटल्स ने टॉप पर रहकर सीधे फाइनल में प्रवेश कर गयी। दिल्ली लीग स्टेज में सबसे सफल टीम रही, उनकी टीम ने 8 मुकाबलों में से कुल 6 मैचों में जीत प्राप्त की।

कुल 12 पॉइंट्स अपने नाम किया। वहीं, मुंबई इंडियंस भी कुल 6 मैच जीतने में कामयाब रही, लेकिन दिल्ली का नेट रनरेट (+1.856) मुंबई के नेट रनरेट (+1.711) से ज़्यादा रहा. इसी के चलते दिल्ली ने सीधे फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

किनके किनके बीच खेला जाएगा Eliminator मुकाबला।

WPL 2023

Source – Google

WPL 2023: टूर्नामेंट में Eliminator मैच नंबर 2 और नंबर 3 पर रहने वाली टीमों के बीच खेला जाएगा, ये मुकाबला मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स के बीच खेला जाएगा। यूपी की टीम अपने खेले 8 मैच में से 4 में जीत दर्ज की, जिससे की यूपी वारियर्स की टीम अंकतालिका में तीसरे स्थान पर रही।

WPL 2023 में बाहर हुई बैंगलोर और गुजरात की टीम

WPL 2023

Source – Google

ये भी पढ़े: David Miller ने किया सनसनीखेज खुलासा,एडन मार्करम के कप्तान बनने पर क्या कहा, जानिए पूरी खबर !!

स्मृति मान्धाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम और बेथ मूंनी की कप्तानी वाली गुजरात की टीम टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर पायी। दोनों ही टीम WPL 2023 में Qualify नहीं कर पायी। दोनों ही टीमों ने अपने खेले 8 मुकाबलों में महज 2 ही जीत दर्ज कर सकीं, जिससे दोनों ही टीमों को Eliminate होने प़डा।

ये भी पढ़े: राफेल नडाल 18 सालों में पहली बार टॉप 10 रैंकिंग से हुए बाहर, जानें कैसे ATP रैंकिंग में फिसले, ये महान खिलाड़ी !!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp