Gadget

Samsung Galaxy S24 Series: S24 सीरीज की प्री-बुकिंग ऑफर लीक, जानिए कैसे कर सकेंगे ऑर्डर

Samsung Galaxy S24 Series

Samsung Galaxy S24 Series: Samsung अपनी लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने के पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने अपने लॉन्च इवेंट की घोषणा के साथ डिवाइस की प्री-बुकिंग शुरू होने की भी घोषणा कर दी है। बता दें कि यह डिवाइस 17 जनवरी को लॉन्च होने वाले हैं। इस सीरीज में तीन डिवाइस को जोड़ा गया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

आ गई लॉन्च डेट(Samsung Galaxy S24 Series)

Samsung ने अपने सोशल मीडिया हैंडल और न्यूजरूम के जरिए बताया कि Galaxy Unpacked 2024(Samsung Galaxy S24 Series) को सेन जोस में आयोजित किया जाएगा। यह इवेंट 17 जनवरी को भारतीय समय के अनुसार रात 11:30 बजे आयोजित किया जाएगा। कंपनी ने अपने इन्विटेशन में बताया कि अपकमिंग Galaxy S24 सीरीज AI फीचर्स से लैस होगी। यूजर्स नए एक्सपीरियंस के लिए तैयार रहें।

AI फीचर से होगी लैस

सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज में जेनरेटिव AI फीचर(Samsung Galaxy S24 Series) मिल सकता है। इससे पहले गूगल ने अपनी लेटेस्ट Pixel 8 सीरीज में जेनरेटिव AI फीचर का इस्तेमाल किया है। यह सीरीज AI फोटो एडिटिंग फीचर्स से लैस है। इसमें किसी भी क्लिक की गई इमेज से ऑब्जेक्ट को हटाया जा सकता है, उसे मूव किया जा सकता है। अपकमिंग गैलेक्सी S24 सीरीज में भी ऐसे फीचर्स मिल सकते हैं।

कैसे करें प्री-बुकिंग

  • अगर आप इस डिवाइस की प्री-बुकिंग कपने चाहते हैं तो आप आसानी से केवल 1999 रुपये देकर इसे प्री-रिजर्व कर सकते है।
  • ऐसा करने से कंपनी आपको कुछ अतिरिक्त लाभ भी दे रही है, जिसके तहत आपको 5000 रुपये तक के बेनिफिट्स, बेस्ट एक्सचेंज वैल्यू, स्पेशल एडिशन गैलेक्सी S24 को खरीदने का मौका और अर्ली डिलीवरी जैसे फायदे मिल सकते हैं।

Samsung Galaxy S24 सीरीज

  • बता दें कि इस सीरीज में आपको 3 फोन मिलेंगे,जिसमें Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24Plus और Samsung Galaxy S24 Ultra शामिल हैं। हालांकि कंपनी ने इसके फीचर्स को लेकर कोई खास जानकारी नहीं दी है, मगर ऑनलाइन इसके फीचर्स सामने आए है।
  • फीचर्स की बात करें तो Samsung Galaxy S24 Series में आपको 6.2-इंच डिस्प्ले, Galaxy S24+ में 6.7-इंच FHD+ डिस्प्ले और Galaxy S24 Ultra में 6.8-इंच QHD+ डिस्प्ले मिल सकता है।
  • इसके अलावा तीनों डिवाइस में 120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट और 2600nits की पीक ब्राइटनेस के साथ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले मिल सकता है।
  • कैमरा फीचर्स की बात करें तो गैलेक्सी S24 और गैलेक्सी S24+ में ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 3X ऑप्टिकल जूम के साथ 10MP टेलीफोटो सेंसर दिया जाएगा। फोन में 12MP डुअल-पिक्सेल सेल्फी कैमरा भी मिल सकता है।
  • गैलेक्सी S24 अल्ट्रा की बात करें तो इसमें आपको 200MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 3x ऑप्टिकल जूम(Samsung Galaxy S24 Series) के साथ 10MP टेलीफोटो और 5x ऑप्टिकल जूम के साथ एक नया 50MP टेलीफोटो सेंसर मिल सकता हैं।
  • लीक में ये जानकारी भी सामने आई कि यूएस और कनाडा में तीनों डिवाइस में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर को पेश किया जाएगा, जबकि अन्य देशों में इन डिवाइस Exynos 2400 प्रोसेसर के साथ जोड़ा जाएगा।
  • Samsung बहुत जल्द लॉन्च कर सकता है यह शानदार मोबाइल, कीमत जानकार होंगे हैरान

सैमसंग प्री रिजर्व का उपयोग कैसे करूं(How do I use Samsung Pre Reserve)?

प्री-रिजर्व करने के चरण: अगला गैलेक्सी प्री-रिजर्व वीआईपी पास जोड़ने के लिए प्री-रिजर्व बटन पर क्लिक करें। उपलब्ध किसी भी प्रीपेड भुगतान विकल्प का उपयोग करके ₹ 1999/- का भुगतान करें। आपको अगला गैलेक्सी प्री-रिजर्व वीआईपी पास आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ईमेल और संदेश के माध्यम से प्राप्त होगा।

सैमसंग प्री रिजर्व वीआईपी पास क्या है(What is Samsung Pre Reserve VIP Pass)?

स्मार्टफोन के शौकीन जो यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उन्हें जल्द से जल्द फोन मिल जाए, वे रुपये की टोकन राशि का भुगतान कर सकते हैं। 1,999 और पाएं ‘नेक्स्ट गैलेक्सी वीआईपी पास'(Samsung Galaxy S24 Series)। वे बिक्री पर जाने से पहले फोन की प्री-बुकिंग कर सकेंगे। प्री-रिजर्वेशन सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स, अमेज़ॅन और अन्य प्रमुख रिटेल आउटलेट्स के माध्यम से किया जा सकता है।

प्री रिजर्व क्या है?(What is pre reserve)

प्री रिज़र्व एक वैध वाक्यांश है और इसका उपयोग तब किया जाता है जब कोई व्यक्ति समय से पहले कुछ आरक्षित(Samsung Galaxy S24 Series) रखता है । उदाहरण के लिए, मैंने कॉन्सर्ट में एक सीट पहले से आरक्षित कर ली थी ताकि मुझे मंच का अच्छा दृश्य मिल सके।

Also Read: Samsung का फोन होगा AI से लैस, अपने आप ही आपकी भाषा में ट्रांसलेट होगी बातें

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp