Gadget

Samsung का फोन होगा AI से लैस, अपने आप ही आपकी भाषा में ट्रांसलेट होगी बातें

Samsung

Samsung: बहुत सारी कंपनियां स्मार्टफोन की मार्केट में आई और कब गायब हो गयीं, यह पता भी नहीं चला। यहां तक की गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनियां स्मार्ट फोन मार्केट में मजबूत एंट्री के लिए लगातार प्रयास करती रहीं, लेकिन उनको सफलता नहीं मिली। इस पर बहुत सारी बातें हो सकती हैं लेकिन लिए अभी चलते हैं सैमसंग पर और हकीकत यह है कि कंपटीशन में सैमसंग एक मजबूत और लंबे खिलाड़ी के रूप में मार्केट में हमेशा मजबूत रहा है, और इसके पीछे कारण बड़ा साफ है कि, नई टेक्नोलॉजी को वह अपने फोन में इजीली और बहुत जल्दी इनबिल्ट करता है। अब वह चाहें शुरुआती दिनों की टच स्क्रीन वाले फोन की बात हो या फिर वर्तमान में AI को इनबिल्ट करना हो।

AI फीचर से लैस होंगे फोन(Samsung)

Samsung Galaxy A Series India Launch

दरअसल, रिपोर्ट्स की मानें तो Samsung Galaxy S24 एक ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसमें कंपनी कई एआई फीचर्स को पेश कर सकती है।अब जब AI की बात चली रही है आपको बता दें कि गैलेक्सी AI सैमसंग द्वारा लांच की गई है और इसमें यह फीचर आपको मिलेंगे, इतना ही नहीं ऐसा मजबूत संकेत है कि गैलेक्सी s24 सीरीज में इसे इनबिल्ट किया जा सकता है। कंपनी द्वारा बताया गया है कि इस AI सॉल्यूशन को उसने माइक्रोसॉफ्ट और गूगल जैसे इंडस्ट्री पार्टनर्स के साथ मिलकर तैयार किया है और इससे लोगों का स्मार्टफोन एक्सपीरियंस न केवल बेहतर होगा बल्कि उनकी सिक्योरिटी और प्राइवेसी भी और मजबूत होगी।

अगर इसकी एक फीचर की बात करें तो AI लाइव ट्रांसलेट कॉल फीचर कंफर्म हो गया है। इसे लेटेस्ट सैमसंग फोन का हिस्सा बनाए जाने की पूरी संभावना है। बता दें कि यह फोन इस फीचर को पर्सनल ट्रांसलेटर की तरह इस्तेमाल कर सकेगा। इसमें रियल टाइम ऑडियो कॉल के टेक्स्ट ट्रांसलेशन ऑफर होंगे और उन भाषाओं में आसानी से बात हो जाएगी जिन्हें कोई यूजर नहीं समझ पाता।

Also Read: Redmi 13C 5G भारत में हुआ लॉन्च, जाने इसकी किफायती कीमत और प्रभावशाली फीचर्स

गैलेक्सी AI का नया युग होगा शुरू

दरअसल, कंपनी की ओर से एलान किया जा चुका है कि सैमसंग अपने स्मार्टफोन को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की खूबियों के साथ पेश करने की तैयारी में है। इसी के साथ कहा गया है कि साल 2024 गैलेक्सी एआई का नया युग (a new era of Galaxy AI) होगा।

कब लॉन्च होंगे Galaxy S24 फोन

रिपोर्ट्स की मानें तो Galaxy S24 सीरीज को साल 2024 में पेश किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, अपकमिंग सीरीज को लेकर अभी तक कंपनी की ओर से किसी तरह की आधिकारिक जानकारियां सामने नहीं आई हैं।

हालांकि इसमें थोड़ा टाइम है और ऐसी उम्मीद है कि गैलेक्सी AI को यूजर्स के लिए 2024 की शुरुआत में प्रस्तुत किया जाएगा। वैसे आपको बता दें कि साउथ कोरियन यह टेक कंपनी अकेला ऐसा ब्रांड नहीं है जो AI पावर स्मार्टफोंस पर काम कर रहा है! और भी कई ब्रांड काम कर रहे हैं लेकिन बात जब सैमसंग की हो रही है तो यह हमें नहीं भूलना चाहिए कि एक दशक से अधिक समय से मार्केट में एक बड़ा और मजबूत प्लेयर बना हुआ है, कोई भी कंपनी उसकी इस पोजीशन को हिला नहीं सकी है।

आप क्या कहते हैं AI की स्मार्टफोन में उपस्थित से आपकी रोजमर्रा की लाइफ कितनी आसान होने वाली है ?

Also Read: Nokia C32 की कीमत लीक, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी, 10 हजार से कम होगा दाम

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp