Uncategorized

Vicky Kaushal: सैम बहादुर का शूट हुआ पूरा, विक्की कौशल ने लिखा इमोशनल पोस्ट,जानिए कैसी होगी फिल्म! 

Vicky Kaushal

Vicky Kaushal: बॉलीवुड के विक्की कौशल, जल्द ही  मेघना गुलज़ार निर्देशित फिल्म सैम बहादुर में नज़र आएंगे। हाल ही में विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर का शूट पूरा हो चूका है। जिसके चलते विक्की ने एक पोस्ट पर तस्वीर शेयर करके इमोशनल कैप्शन डाला है। विक्की ने जो फोटो साझा की हैं उसमें वह मानेकशॉ के लुक में दिखाई दे रहें हैं।

Vicky Kaushal

credit: google

पोस्ट में Vicky Kaushal ने की तस्वीर शेयर

दरअसल, उन्होनें इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की हैं, इसमें वह मानेकशॉ के किरदार में मेघा गुलज़ार के साथ नज़र आरहे हैं। फोटो शेयर करते हुए विक्की इमोशल हो गये हैं।


वही कैप्शन में उन्होनें लिखा कि  ” आभार आभार और केवल आभार… एक सच्चे महापुरूष के जीवन को दिखाने की इस प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए, इस टीम का हिस्सा बनने के लिए जिसने वाकई में अपना सब कुछ दे दिया। इतना कुछ जीने को मिला, इतना कुछ सीखने को मिला… इतना कुछ आप सबके सामने लाने को है।

Vicky Kaushal ने टीम का किया धन्यवाद 

Vicky Kaushal: विक्की ने कैप्शन में अपनी टीम का जिक्र भी किया और लिखा कि “मेघना, रॉनी, मेरे शानदार सह-कलाकार, अविश्वसनीय टीम… मानेकशॉ परिवार को, भारतीय सेना को और एफएम सैम एच.एफ.जे. मानेकशॉ, खुद को… धन्यवाद! यह #SAMबहादुर पर एक फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है।

Vicky Kaushal

credit: google

1 दिसंबर 2023 को आप सभी से सिनेमाघरों में मिलते हैं। सैम बहादुर के लिए फैंस बेकरार हैं, बतादे कि विक्की कौशल की ये फिल्म मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है।

Vicky Kaushal के साथ ये अभिनेत्री आएगीं नजर

Vicky Kaushal

credit: google

आपको बतादें कि सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख सैम बहादुर में विक्की कौशल के साथ नजर आएगीं। रिर्पोट्स के मुताबिक फिल्म में सान्या  मल्होत्रा, मानेकशॉ की पत्नि सिल्लू और फातिमा शेख, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आंएगी। गौरतलब है कि दोनों अभिनेत्रियां फिल्म दंगल में एक साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

Also Read: Karishma Kapoor’s Gleaming Multicoloured Gown is Stealing Hearts

कौन है सैम मॉनेकशा?

मानकेशॉ ने अपने चार दशक के मिलिट्री करियर में पांच युद्ध में योद्धा की भूमिका निभाई थी।गोरखा रेजीमेंट से आने वाले सैम मॉनेकशॉ इंडियन आर्मी के 8वें चीफ थे। वो सेना के शायद पहले ऐसे आर्मी चीफ थे। जिन्होंने प्रधानमंत्री को दो टूक जवाब दिया था और कहा था कि इंडियन आर्मी अभी पाकिस्तान के साथ युद्ध के लिए तैयार नहीं है। इस वीडियो में जाने पूरी कहानी

Vicky Kaushal

credit: google

सैम मानेकशॉ को सन् 1971 में पाकिस्तान पर मिली जीत का मुख्य नायक माना जाता है।1971 में पाकिस्तान के साथ हुआ युद्ध एक ऐसे युद्ध के तौर पर जाना जाता है, जिसकी चर्चा आज 21वीं सदी की पीढ़ी भी करती है।

Also Read: Sameer Khakhar Death: बॉलीवुड में दौड़ी शोक की लहर, Satish Kaushik के बाद इस दिग्गज एक्टर का हुआ निधन

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp