Sports

ENG Vs BAN: बांग्लादेश ने वर्ल्ड चैंपियंस को क्लीन स्वीप कर रचा इतिहास। जीती T20 सीरीज, जानें मैच का पूरा हाल !!

ENG Vs BAN

ENG Vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और आखिरी T20 मुकाबले में वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को करारी हार मिली है। बांग्लादेश ने 16 रनों से हराकर इंग्लैंड की टीम को क्लीन स्वीप कर दिया।

बांग्लादेश ने इंग्लैंड को तीसरे और आखिरी T20 मुकाबले में 16 रनों से हरा दिया। इस तरह बांग्लादेश ने 3 टी20 मैचों की श्रृंखला में इंग्लैंड को क्लीन स्वीप कर दिया, दरअसल, बांग्लादेश ने पहली बार इंग्लैंड को 3 टी20 मैचों की सीरीज में 3-0 से हराकर इतिहास रच दिया है।

ENG Vs BAN

Source – Google

बहरहाल, ENG Vs BAN के बीच तीसरे टी20 मैच की बात करें तो इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 159 रन बनाने थे, जवाब में उतरी इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर महज 142 रन बना पायी। इस तरह बांग्लादेश ने 16 रनों से मैच जीत लिया और इंग्लिश टीम का सूपरा साफ़ कर दिया।

ENG Vs BAN इंग्लिश टीम के सामने था 159 रनों का लक्ष्य

ENG Vs BAN

Source – Google

ENG Vs BAN: अगर इस मुकाबले की बात करे तो इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 158 रन बना लिए, इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 159 रनों की जरूरत थी।

बांग्लादेश की ओर से लिटोन दास ने सबसे ज्यादा रन बनाया। दास ने 57 गेंदों में 73 रनों की बहुमूल्य पारी खेली, जिसमें उन्होंने बल्ले से 10 चौके और 1 छक्का भी लगाया। इसके अलावा नज़मुल हुसैन ने भी नाबाद 47 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की टीम के लिए आदिल राशिद और क्रिस जोड्रन को 1-1 विकेट मिली।

कैसा रहा मैच का हाल ?

ENG Vs BAN

Source – Google

ENG Vs BAN: इंग्लैंड के सामने क्लीन स्वीप से बचने के लिए 159 रनों के लक्ष्य हासिल करना था। इंग्लैंड के लिए ओपनर डेविड मलान ने सबसे ज्यादा 47 गेंदों पर 53 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने 31 गेंदों पर 40 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्के लगाए।

ये भी पढ़े: लगातार 5वी जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस Playoffs में पहुंचने वाली पहली टीम बनीं, जानिए पूरी डिटेल्स !!

ENG Vs BAN

Source – Google

इसके अलावा बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके, और इंग्लैंड की टीम लक्ष्य से 17 रन दूर रह गई। वहीं, बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. जबकि तनवीर इस्लाम, शाकिब अल हसन औक मुस्ताफिजुर रहमान को 1-1 कामयाबी मिली, और इसी के साथ ही बांग्लादेश ने इतिहास भी रच दिया।

ये भी पढ़े: सेंचुरी के सूखे पर राहुल द्रविड़ के सवाल का Virat Kohli ने बेरहमी से दिया ईमानदार जवाब

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp