Salman Khan: हाल ही में आई सनी देओल की फिल्म गदर -2 ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी-बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिए हैं और वो अपनी नई फिल्म “सफर” की शूटिंग में लगे हुए हैं| वहीं पिंकविला की रिपोर्ट्स से ये पता चलता है की इस फिल्म में सनी देओल के साथ Salman Khan भी नज़र आने वाले हैं| पढ़िए क्या है पूरी खबर|
सनी ने Salman Khan से की फ़ोन पर बात!
सनी देओल ने Salman Khan से फ़ोन पर अपनी फिल्म “सफर” में कैमियो के लिए निवेदन किया और Salman Khanने फ़ोन पर ही फिल्म के लिए हाँ कर दिया| जिसकी वो जनवरी में शूटिंग करेंगे| 28 साल बाद सनी देओल और सलमान खान एक साथ “सफर” फिल्म में बड़े पर्दे पर नज़र आएंगे, इससे पहले वो जीत फिल्म में साथ नज़र आये थे जो 1996 में रिलीज़ हुई थी| अब 2024 में करेंगे फिर से साथ काम|
क्या है फिल्म सफर की कहानी?
इस फिल्म कि कहानी दर्शको को झिंझोड़ देने वाली होगी, ये फिल्म सनी देओल और एक छोटे बच्चे दोनों के जीवन में अलग-अलग मुश्किलों को दर्शाने वाली कहानी होगी| जिसमे सलमान खान एक्टर सलमान खान का ही किरदार निभाएंगे जिसकी शूटिंग वो एक दिन में समाप्त कर लेंगे|
- 2024 में होगी फिल्म रिलीस
- सनी देओल का किरदार होगा भावनाओ से भरा
- पठान के बाद सफर में करेंगे सलमान कैमियो
- गदर -2 के बाद सफर है सनी देओल की अगली फिल्म
कैसे है सनी और सलमान की दोस्ती इतनी मज़बूत?
सनी देओल और Salman Khan एक दूसरे को बचपन से जानते है, क्योकि सलीम साहब और धर्मेंद्र ने बहुत सी फिल्में साथ में की है और शोले को तो सब जानते ही हैं| जहाँ से सलीम साहब और धर्मेंद्र की दोस्ती मज़बूत हुई| वहीं उस समय से सनी और सलमान भी एक दूसरे को पहचानने लगे|
वहीँ हाल ही में जहां कई बड़े–बड़े इंडस्ट्री के लोगो ने गदर की सफलता पर चुप्पी बनाए रखी वहीं सलमान ने खुल कर उनकी फिल्म की तारीफ की और आपने शो बिग बॉस पर भी बुलाया| दोनों की साथ में ज्यादा फिल्मे नहीं है पर दोनों एक दूसरे के काम की सरहना करते रहे हैं|