Top News

SA vs WI: इस बड़ी वजह से चलते टीम से बाहर हुए साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्‍लेबाज quinton de kock

SA vs WI: 26 अक्‍टूबर को होने वाले ICC World Cup 2021 के बड़ें मैचे SA vs WI में जब साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्‍लेबाज quinton de kock टीम से अचानक बाहर कर दिए गए तो क्रिकेट फैन्‍स के मन में कई सवाल उठने लगे।

हांलाकि इस मैच में quinton de kock के टीम से बाहर होने की वजह भी जल्‍द ही सामने आ गयी। quinton de kock को BLM यानि ब्‍लैक लाइव मैटर का समर्थन ना करने पर टीम से बाहर होने का फैसल किया।

जानिए क्‍या है BLM

ब्लैक लाइव्स मैटर (बीएलएम) एक राजनीतिक और सामाजिक आंदोलन है जो पुलिस की बर्बरता जो काले लोगों के साथ की जा रही उसके लिए शुय किया गया। दुनिया के कई देशों में काले लोगों को सिर्फ रंग की वजह से परेशान किया जाता है कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें सिर्फ काले रंग की जह से लोगों को अपराधी माना गया और उन्‍हें मार दिया गया।

इसके लिए BLM आंदोलन चालू किया गया ताकि इस भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई जा सके।

ICC T20 World Cup में भी सभी टीमें कर रहीं BLM का समर्थन:

UAE चल रहा ICC T20 World Cup में लगभग सभी देशों की टीमें बीएलएम आंदोलन का समर्थन कर रही हैं जिसमें खिलाड़ी घुटने टेक कर BLM का समर्थन कर रहे हैं।  

quinton de kock ने नहीं किया BLM का समर्थन

BLM का समर्थन ना करने पर क्विंटन डी कॉक साउथ अफ्रीका टीम से बाहर हुए। सोशल मीडिया पर इस खबर को लेकर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

यह भी जरूर पढें –  Lockdown Return In China: चायना में फिर लौटा कोरोना, लगा लॉकडाउन, जानिए क्‍या है नई अपडेट-

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp