Top News

रूस-यूक्रेन युद्ध: भारत से बात और मदद की आस, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने PM मोदी को पत्र लिखा, की गुजारिश..

Russia-Ukraine War

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर पीएम से मानवीय सहायता भेजने का अनुरोध किया है। बता दें कि यह अनुरोध ऐसे समय में सामने आया है जब यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमीन झापरोवा चार दिन की भारत यात्रा पर आई हुई हैं।

Russia-Ukraine War

Credit: google

भारत पहले भी युद्ध से परेशान यूक्रेन को मानवीय सहायता प्रदान कर चुका है।वही बीते दिन राष्ट्रपति जेलेंस्की का पीएम मोदी को संबोधित एक पत्र यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमीन झापरोवा ने कल विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी को सौंपा था।

Russia-Ukraine War: इस पत्र में यूक्रेन ने दवाओं और चिकित्सा उपकरणों सहित अतिरिक्त मानवीय आपूर्ति का अनुरोध किया है। इस पर लेखी ने ट्वीट कर यूक्रेन को मानवीय सहायता भेजने का आश्वासन दिया है। बता दें कि, सोमवार को यूक्रेनी मंत्री ने कहा था कि कीव चाहता है कि भारत रूस के साथ युद्ध को सुलझाने में मदद करे।

Russia-Ukraine War

Credit: google

यूक्रेन की विदेश मंत्री एमीन चार दिन से भारत दौरे पर है

Russia-Ukraine War: यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमिन झापरोवा चार दिन की भारत यात्रा पर आई हैं। रूस-यूक्रेन युद्ध की शुरुआत के बाद यह पहली बार है जब कोई यूक्रेनी नेता भारत के दौरे पर है।

इससे पहले, उन्होंने एक बयान में भारत की तारीफ की। रूस और यूक्रने के बीच चल रही जंग को एक वर्ष से ज्यादा वक्त हो गया है लेकिन दोनो देशों के बीच तनाव कम होने का नाम नही ले रहा हैं।

Russia-Ukraine War

Credit: google

Russia-Ukraine War: इस टकराव के बीच ही यूक्रेन की विदेश मंत्री एमीन झापरोवा भारत दौरे पर आई है। माना जा रहा है कि यूक्रेन की विदेश मंत्री एमीन यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का सुझाव भारत ​के सामने रखेंगी।

वही एक और बड़ी खबर Bhatinda Army Station में हुई अचानक फायरिंग 4 लोगो की मौत, लेकिन

भारत से क्या चाहता है यूक्रेन?

Russia-Ukraine War: विदेश मंत्री एमीन ने अपनी यात्रा के दौरान विदेश मंत्रालय के सचिव संजय वर्मा, विदेश और संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी से भी मुलाकात की। नेताओं से मुलाकात के बाद झापरोवा ने एक थिंक टैंक के कार्यक्रम को संबोधित किया।

Russia-Ukraine War: बता दें कि यूक्रेन भारत के साथ करीबी और गहरे संबंध बनाना चाहता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोई भी आक्रामकता जो किसी भी देश की क्षेत्रीय अखंडता पर सवाल उठा सकती है, बहुत बड़ी चिंता का विषय है। भारत को ऐसे लोगों की पहचान करनी चाहिए। वहीं पाकिस्तान को लेकर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ यूक्रेन के संबंध भारत के हितों के खिलाफ नहीं हैं।

वही एक बार फिर चीन ने अमितशाह के अरुणाचल प्रदेश दौरे पर गाया पुराना राग?

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp