Top News

Bhatinda Army Station में हुई अचानक फायरिंग 4 लोगो की मौत, लेकिन यह कोई आतंकी हमला नहीं

Bhatinda

Bhatind Army Station Firing: पंजाब के Bhatinda Army Station से ये भयंकर घटना सामने आई है। भटिंडा के मिलिट्री स्टेशन पर अचानक सुबह साढ़े चार बजे करीब फायरिंग शुरू हो गई। जिसमे 4 लोगो की जान भी चली गई है। घटना के तुरंत बाद पुरे इलाके को सेल कर दिया गया है।

Bhatinda के आर्मी कैंट जीओ मेस में हुई फायरिंग

Bhatind

credit: google

आज यानि बुधवार सुबह 4 बजकर 35 मिनट में Bhatinda के आर्मी कैंट जीओ मेस में फायरिंग शुरू हुई। इस घटना में 4 लोगो ने अपनी जान गवा दी। घटना के तुरंत बाद पुरे कैंट इलाके को सील कर दिया गया। इस सील किये गए इलाके में किसी का भी आना जाना वर्जित है। यहाँ तक की सेना स्थानीय पुलिस को सील किये इलाके में घुसने नहीं दे रही है।

सर्च टीम ने शुरू की जाँच

फ़िलहाल सर्च टीम द्वारा जाँच शुरू कर दी गई है। लेकिन अभी तक इस मामले से जुड़ी कोई भी खास जानकारी सामने नही आई है। ये फायरिंग किसने और क्यों की इसकी भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हलाकि Bhatinda SSP के बयान के मुताबित ये कोई आतंकी घटना नहीं है।

भटिंडा SSP ने दिया बयान

Bhatinda एसएसपी ने मामले में बयान देते हुए बताया है कि “ये कोई आतंकी घटना नहीं है बल्कि ये आपसी फायरिंग का मामला हो सकता है।” बताया जा रहा है कि यह 80 मीडियम रेजिमेंट ऑफिसर्स मेस में एक भ्रातृहत्या है। बता दे दो दिन पहले ही यूनिट गार्ड के रूम से एक इंसास रायफल और 28 कारतूस गायब हुए थे। यहां पढ़िए माफिया अतीक अहमद केस से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp