Automobile

500 सीसी बाइक सेगमेंट में Royal Enfield की यह बाइक करती है राज, 90% से ज्यादा लोग इसी बाइक को खरीद रहे

Royal Enfield

Royal Enfield: भारत के ज्यादातर लोग बाइक के दीवाने होते हैं इसीलिए भारत में कई कंपनियां क्रूजर और Sport Bike को समय-समय पर लॉन्च करती रहती हैं वही यदि आप किसी नई दमदार बाइक को खरीदना चाहते हैं जिसमें 500 सीसी या उससे बड़ा इंजन मिले तो आपको बता दें कि 500 सीसी बाइक सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की एक बाइक राज करती है वही इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की बाइक को 90 परसेंट से ज्यादा लोग खरीदना पसंद करते हैं इसीलिए आज हम आपको Royal Enfield Super Meteor 650 बाइक के बारे में बताने वाले है।

Royal Enfield Super Meteor 650 के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स

Royal Enfield

Credit: Google

  • माइलेज:- इस बाइक का माइलेज 25 किलोमीटर प्रति लीटर है।
  • इंजन डिस्प्लेमेंट:- इस बाइक में 648 सीसी के इंजन का इस्तेमाल किया गया है।
  • टोटल सिलेंडर:- रॉयल एनफील्ड सुपर मोटियर 650 बाइक में 2 सिलेंडर वाला इंजन लगाया गया है।
  • पावर:- यह बाइक 47 पीएस की पावर को जनरेट करती है।
  • टोर्क:- इसी के साथ यह बाइक अधिकतम 53 एनएम की टोर्क को जनरेट कर सकती है।
  • बॉडी टाइप:- रॉयल एनफील्ड सुपर मोटियर 650 एक क्रूजर बाइक है।
  • फ्यूल कैपेसिटी:- इस बाइक में 15.7 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी दी गयी है।

Royal Enfield Super Meteor 650 के फ़ीचर्स

  • इस बाइक के फ्रंट ब्रेक में डिस्क लगाया गया है।
  • इसी के साथ इस बाइक के रियल ब्रेक में भी डिस्क लगाया गया है।
  • रॉयल एनफील्ड सुपर मोटियर 650 में डुएल चैनल एबीएस दिया गया है।
  • इस बाइक में एलईडी हेडलाइट के साथ एलईडी टेललाइट लगाई गई है। 
  • यह बाइक डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर और डिजिटल टैकोमीटर के साथ आती है।
  • रॉयल एनफील्ड सुपर मोटियर 650 का कर्ब वेट 241 किलोग्राम है।

Royal Enfield Super Meteor 650 की सेल्स 

Royal Enfield

Credit: Google

भारत में 500 सीसी बाइक सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की बाइक राज करती है क्योंकि पिछले महीने की सेल्स रिपोर्ट के अनुसार 92% लोग Royal Enfield की बाइक को खरीदना पसंद करते हैं क्योंकि मार्च 2023 में सुपर मिटीयर की 2,293 यूनिट की बिक्री हुई है और 500 सीसी बाइक सेगमेंट में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है वही आपको बता दें इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 650 ट्विन रही जिसकी 1,488 यूनिट की बिक्री हुई है मार्च 2023 में वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर Z900 बाइक है जिसकी मार्च 2023 में मात्र 63 यूनिट की बिक्री हुई है। 

जानिए रॉयल एनफील्ड सुपर मोटियर 650 की कीमत

आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड सुपर मिटीयर 650 में काफी शानदार फीचर्स दिए जाते हैं इसीलिए काफी लोग इस बाइक को खरीदना पसंद करते हैं वही यदि इस बाइक की कीमत के बारे में बात की जाए तो इस बाइक की कीमत 3.49 लाख रुपए से शुरू होती है वही इस Bike का टॉप मॉडल 3.79 लाख रुपए में आता है लेकिन यह इस बाइक की एक्स शोरूम दिल्ली की कीमत है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp