Automobile

इस Sport Bike ने तोड़ दिया अपना पुराना रिकॉर्ड, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे कई शानदार फ़ीचर्स

Sport Bike

Sport Bike: भारत के काफी सारे युवा Sport Bike को खरीदना पसंद करते हैं क्योंकि इन बाइक में दमदार इंजन लगाया जाता है इसीलिए इन बाइक्स का परफॉरमेंस काफी ज्यादा अच्छा होता है वही यदि आप भी किसी नई स्पोर्ट बाइक को खरीदने के बारे में विचार बना रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसी शानदार Sport Bike के बारे में बताने वाले जिसमें आपको दमदार इंजन के साथ कई सारे शानदार फीचर्स भी दिए जायेगें और इसके लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे।

आज हम आपको जिस Sport Bike के बारे में बता रहे हैं वह KTM 200 Duke है वही हाल ही में इस बाइक ने बिक्री के मामलें में एक नया रिकॉर्ड बना लिया है वही यदि आप स्पोर्ट बाइक्स की जानकारी रखते हैं तो आपको तो पता ही है कि ज्यादातर स्पोर्ट बाइक की कीमत काफी ज्यादा होती है लेकिन इस स्पोर्ट बाइक की कीमत काफी कम है इसीलिए भारत में काफी लोग इस बाइक को आसानी से खरीद लेते हैं।

केटीएम 200 ड्यूक के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स (KTM Duke 200 Technical Specifications)

Sport Bike

Credit: Google

  • इंजन डिस्प्लेमेंट:- इस बाइक में 199 सीसी का इंजन लगाया गया है।
  • माइलेज:- यह बाइक 33 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
  • टोटल सिलेंडर:- केटीएम 200 ड्यूक में एक सिलेंडर लगाया गया है।
  • पावर:- यह बाइक 25 पीएस की पावर को जनरेट करने की क्षमता रखती है।
  • टोर्क:- इसी के साथ यह बाइक 19 एनएम की टोर्क को जनरेट कर सकती है।
  • बॉडी टाइप:- केटीएम 200 ड्यूक एक स्पोर्ट्स नेक्ड बाइक है
  • फ्यूल टैंक कैपेसिटी:- इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13.4 लीटर है।
  • गियरबॉक्स:- इस बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स लगाया गया है।

केटीएम 200 ड्यूक के फ़ीचर्स (KTM Duke 200 Features)

Sport Bike

Credit: Google

  • इस बाइक में डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल ओडोमीटर और डिजिटल टेकोमीटर लगाया गया हैं।
  • इस बाइक में डुएल चैनल एबीएस के साथ डीआरएल और एलईडी टेललाइट भी लगाई गई है।
  • केटीएम 200 ड्यूक के फ्रंट और रियर ब्रेक में डिस्क लगाए गए है।
  • इस बाइक में एलॉय व्हील्स के साथ ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।
  • इसी के साथ इस बाइक में सेफ्टी के लिए एन्टी थेफ़्ट अलार्म भी लगाया गया है।

जानिए इस Sport Bike की सेल्स रिपोर्ट

Sport Bike

Credit: Google

यह भी पढ़े: Hyundai की नई कार बन सकती है Tata Punch के लिए बड़ी मुसीबत, कम कीमत में दमदार इंजन के साथ मिलेंगे कई शानदार फ़ीचर्स

आपको बता दें कि फरवरी 2023 में केटीएम 200 ड्यूक की काफी अच्छी सेल्स हुई है इसीलिए पिछले साल फरवरी 2022 के मुताबिक इसकी सेल्स में करीब 40% की ग्रोथ हुई है क्योंकि फरवरी 2022 में इस Sport Bike की 2,318 यूनिट की बिक्री हुई थी वही फरवरी 2023 में इन बाइक की 3,254 यूनिट की बिक्री हुई है इसीलिए इस बाइक में पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़कर इस साल बिक्री के मामलें में एक नया रिकार्ड बना लिया है।

केटीएम 200 ड्यूक की कीमत (KTM 200 Duke Price)

भारत के काफी लोग केटीएम ड्यूक को खरीदना पसंद करते हैं क्योंकि इसकी कीमत दूसरी Sport Bike के मुताबिक कम रखी गयी है वही आपको बता दें कि भारत में केटीएम 200 ड्यूक की शुरुआती कीमत ₹1,86,298 है लेकिन यह इसकी एक्स शोरूम गौतम बुद्ध नगर की कीमत है इसीलिए इसकी ऑन रोड कीमत आपके शहर में थोड़ी ज्यादा रहेगी।

यह भी पढ़े: FAME Scheme Must Be Carried On: The Parliamentary Committee

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp