Automobile

Hyundai की नई कार बन सकती है Tata Punch के लिए बड़ी मुसीबत, कम कीमत में दमदार इंजन के साथ मिलेंगे कई शानदार फ़ीचर्स

Hyundai

Hyundai: भारत में लगातार एसयूवी कार की डिमांड बढ़ती ही जा रही है जिसे देखते हुए सभी कंपनियां अपनी-अपनी एसयूवी कार को भारत में लॉन्च कर रही है इसीलिए Hyundai भी बहुत जल्द भारत मे अपनी नई एसयूवी कार को लॉन्च करने वाली है लेकिन वर्तमान समय में टाटा की तरफ से आने वाली एसयूवी कार टाटा पंच को भारत के काफी ज्यादा लोग खरीद रहे हैं क्योंकि इस कार में कम कीमत में काफी शानदार फीचर्स दिए जाते हैं इसीलिए हुंडई भी अपनी नई कार की कीमत को काफी कम रखेगी ताकि यह कार टाटा पंच को कड़ी टक्कर दे सके।

हुंडई कंपनी भारत में बहुत जल्द अपनी नई कार Hyundai Casper को लॉन्च कर सकती है वही आपको बता दें की यह कार खासकर टाटा पंच को टक्कर देने के लिए लॉन्च की जाएगी इसीलिए इस कार की कीमत भी काफी कम रखी जाएगी इसीलिए आज हम आपको इस कार माइलेज और इंजन के साथ इस कार में मिलने वाले कई शानदार फीचर्स के बारे में सारी जानकारी देंगे।

हुंडई कैस्पर के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन (Hyundai Casper Technical Specifications)

Hyundai

Credit: Google

  • इंजन डिस्प्लेमेंट:- हुंडई कैस्पर में 1.1 लीटर का पेट्रोल इंजन लगाया जाएगा।
  • फ्यूल टाइप:- यह पेट्रोल से चलने वाली कार है।
  • माइलेज:- इस कार का माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर हो सकता है।
  • सीटिंग कैपेसिटी:- हुंडई कैस्पर में टोटल 5 लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी।
  • पावर:- यह कार 69 पीएस की पावर को जनरेट कर सकती है।
  • बॉडी टाइप:- हुंडई कैस्पर एक एसयूवी कार है।

हुंडई कैस्पर के फ़ीचर्स (Hyundai Casper Features)

Hyundai

Credit: Google

  • इस कार में 8 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया जाएगा जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करेगा।
  • हुंडई कैस्पर में सेफ्टी के लिए ड्यूल एयरबैग के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा भी दिया जाएगा।
  • इसी के साथ इस कार में मल्टी स्पोक एलॉय व्हील्स भी दिए जायेगे।
  • हुंडई कैस्पर में एलईडी हैंडलैंप के साथ एलईडी डीआरएल भी लगाए जाएंगे।
  • इसी के साथ इस कार में ड्यूल टोन रूफ, सिल्वर फिनिश स्किड प्लेट और लोअर बंपर एलईडी रिंग भी लगाए जाएंगे।

Hyundai की यह कार Tata Punch को देगी कड़ी टक्कर

Hyundai

Credit: Google

यह भी पढ़े: आ गया Maruti की 7 सीटर कार का ब्लैक एडिशन, जानिए इसकी डिजाइन और फ़ीचर्स के बारे में

भारत में मौजूदा समय में टाटा पंच की जोरदार बिक्री हो रही है इसीलिए हुंडई बहुत जल्द टाटा पंच को टक्कर देने के लिए अपनी नई कार कैस्पर को लॉन्च करने वाली है इसीलिए इस कार की भी कीमत पंच के आसपास रखी जाएगी लेकिन कम कीमत में भी हुंडई कैस्पर में काफी शानदार फीचर्स दिए जाएंगे ताकि यह कार टाटा पंच को कड़ी टक्कर दे सके।

हुंडई कैस्पर की लॉन्च डेट और कीमत (Hyundai Casper Launch Date & Price)

आपको बता दें कि कंपनी की तरफ से Hyundai Casper की लॉन्च के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है लेकिन अनुमान है कि हुंडई भारत में इस कार को चौथे क्वार्टर में लॉन्च कर सकती है वही इस कार की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपए रखी जा सकती है।

यह भी पढ़े: Tata Motors Plans To Set Up Separate EV Showrooms In India

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp