Top News

भोपाल के हमीदिया अस्पताल में 2 सिंतबर से होगी रोबोटिक सर्जरी, आज पटना से भोपाल आएगा रोबोट

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल इतिहास रचने जा रहा है। हम यह इसलिए कह रहे है क्योकि भोपाल के हमीदिया अस्पताल में 2 सिंतबर से रोबोट सर्जरी करेंगा।  रोबोट रविवार को पटना से भोपाल के लिए रवाना हो गया था जो मंगलवार को भोपाल पहुंच जाएगा। मध्य भारत में रोबोटिक सर्जरी करने वाला हमीदिया पहला अस्पताल होगा। रोबोटिक सर्जरी का तकनीकी प्रदर्शन करने के लिए हमीदिया के गांधी मेडिकल कॉलेज में 3 दिन का अतंरराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जो अस्थि विभाग द्वारा संचालित होगा।

सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है जिसमें सभी नी और हिप के रिप्लेसमेंट के लिए मरीजों से लेकर सर्जरी टीम चुनी जा चुकी है यह तैयारियां लगभग दो महीने से चल रही थी। यह सर्जरी ट्रॉमा एंड इमरजेंसी यूनिट की बिल्डिंग में शुरु की जाएगी।  

ऐसे की जाती है रोबोटिक सर्जरी

Robotic surgery In Bhopal

इस रोबोटिक सर्जरी की तकनीक में डॉक्टर के सहायक के रुप में काम करती है रोबोटनुमा मशीन, जो कम्प्यूटर कमांड के जरिए चलती है। डॉक्टर अपने हाथ में कंम्प्यूटर से जुड़ी रोबोटिक डिवाइस को पहन कर सर्जरी करते है।

रोबोट में कैमरा लगा होता है जो सेंसर घुटने के सारे गतिविधियों पर नज़र रखता है और उसकी इमेज तैयार करता है। इसके बाद रोबोट डॉक्टर को ऑपरेशन का सारा प्लान बताते है कि हड्डी कितनी और किस जगह से काटनी है।

प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग

प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग का कहना है कि हमारी कोशिश है की सभी मरीजों को अच्छी और उन्नत तकनीक से जुड़ी सुविधाएं मिलें, इसके साथ ही मेडिकल स्टूडेंट्स को भी उन्नत तकनीक से अवगत होने का मौका मिलेंगा इन्हीं सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हमने यह रोबोटिक सर्जरी का प्लान बनाया है।

Follow Us on Google News: Stackumbrella Hindi

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp