Top News

लड़कियों के फटी जींस पहनने पर उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री ने दिया विवादित बयान, ट्वीटर पर मचा बवाल

उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा फटी जींस पहनने वाली लडकियों पर दिए गए एक बयान ने काफी विवाद खड़ा कर दिया है। सीएम द्वारा‍ दिया गया ये बयान उनकी छोटी सोच का पर्दाफाश करता है यही कारण है तीरथ सिंह के इस बयान पर लोग काफी गुस्‍से में हैं।

दरहसल सीएम ने ये बयान Uttarakhand State Commission for Protection of Child Rights (उत्तराखंड स्टेट कमिशन फ़ॉर प्रोटेक्शन ऑफ़ चाइल्ड राइट्स) द्वारा देहरादून में आयोजित एक वर्कशॉप में दिया।

सीएम ने अपने भाषण में एक महिला का जिक्र किया जो फटी जीन पहने हुई थी, फटी जीन पहनी महिला के बारे में सीएम ने बयान देते हुए कहा कि

“जब उनकी तरफ़ देखा तो नीचे गमबूट थे, जब और ऊपर देखा तो घुटने फटे थे, हाथ देखे तो कई कड़े थे… बच्चे दो साथ में उनके थे. मैंने कहा बहन जी कहां जाना है… दिल्ली जाना है, Husband कहां है… जेएनयू में प्रोफ़ेसर हैं, तुम क्या करती हो… मैं एक एनजीओ चलाती हूं. एनजीओ चलाती हैं, घुटने फटे दिखते हैं, समाज के बीच में जाती हो, बच्चे साथ में हैं, क्या संस्कार दोगी?

 

फटी जीन पहने हुए ये महिला मुख्‍यमंत्री तीरथ सिंह रावत को एक फ्लाइट में मिली थीं, जिन पर उन्‍होनें ये टिप्‍प्‍णी की, रावत ने आगे कहा कि ये ऐसे स्‍ंसकार हमारी संस्‍कृति में नहीं है, इन्‍हें कैंची वाला संस्‍कार बताते हुए मुख्‍यमंत्री ने महिला के चरित्र पर सवाल उठाए।

सोशल मीडिया पर लोगों ने लगाई फटकार

उत्‍त्‍राखंड सीएम के इस वि‍वादित बयान पर कांग्रेस राजनेता और लोक सभी मेम्‍बर ऑफ पार्लेमेंट महुआ मोहित्रा ने उनके फटे दिमाग वाला व्‍यक्ति कहा-

इसके अलावा ट्वीटर पर लगभग 50,000 यूजर सीएम की सोच पर उंगली उठा चुके हैं।

आपका इस बारे में क्‍या विचार आप हमें कंमेट में बता सकते हैं।

यह भी जरूर पढ़ें- इंटरनेशनल रेसलर बबीता फोगॉट कि बहन ने किया सुसाइड, फेलियर सहन नहीं कर पायीं रितिका

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp