Top News

इंदौर होते हुए भोपाल पहुंचे राहत के टीके, विशेष चॉपर से 42 बॉक्स में पहुंचे 2016 रेमेडिसिविर इंजेक्शन

गुरुवार को इंदौर एयरपोर्ट पर सुबह 10 बजे रेमेडिसिविर इंजेक्शन की एक और खेप पहुंची। इस खेप में कुल 200 बॉक्स में 9264 रेमेडिसिविर इंजेक्शन मध्य प्रदेश पहुंची। वहीं शाम 4.30 बजे विशेष हेलीकॉप्टर से 2 हजार 16 रेमेडिसिविर इंजेक्शन राजा भोज एयरपोर्ट पर पहुंचे।

विभागीय सूत्रों की मानें तो इन 200 बक्सों में से चौपर के माध्यम से 42 बॉक्स भोपाल, 7 रतलाम और 4 खंडवा पहुंचाया जाएंगे। इसी तरह स्टेट प्लेन के द्वारा 19 बॉक्स ग्वालियर, 18 रीवा, 39 जबलपुर और 14 सागर पहुंचाये जाएंगे‌। 57 रेमडेसिवीर इंजेक्शन के बॉक्स इंदौर के लिए रखे जाएंगे।

गौरतलब है कि पूरे मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 10,166 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं इस दौरान 53 लोगों की मौत की पुष्टि भी सरकार ने की है। 

राजधानी में विकराल बना हुआ है कोरोना : 

साथ ही राजधानी भोपाल में भी कोरोना लगातार विकराल रूप धारण कर रहा है। भोपाल में पिछले 24 घंटे में 6500 सैंपल लिए गए और रिकॉर्ड 1637 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई। साथ ही कोरोना संक्रमित 8 लोगों की मौत भी हुई है।

वहीं सरकारी आंकड़ों से अलग भोपाल में विभिन्न शमशान घाटों में 83 लोगों के अंतिम संस्कार की भी खबर है। जिसके कारण लोगों में लगातार भय और रोष का माहौल बना हुआ है।  

सीएम के पुत्र कार्तिकेय भी संक्रमित :

लगातार विकराल होते संक्रमण में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सुपुत्र और युवा भाजपा नेता कार्तिकेय सिंह चौहान भी संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी।

 कार्तिकेय की कोरोना रेपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद उन्होंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। कार्तिकेय का आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट आना बाकी है। 

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज जी ने भी आज सुबह अपना कोविड टेस्ट कराया है, सीएम की रेपिड एंटीजन टेस्ट निगेटिव है, उनका आरटीपीसीआर टेस्ट आना बाकी है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp