Lifestyle

Lifestyle: ना करे ऐसी गलतियाँ जिससे आपके Relationship में भी आ जाए दरार

Long Distance Relationship

आज के इस आर्टिकल में हम Long Distance Relationship के बारे में बात करने जा रहे हैं। कभी-कभी प्यार में पड़े दो लोगों की ज़िंदगी में एक ऐसा समय भी आता है, जब उन्हें एक दूसरे से दूर होना पड़ता है, जैसे लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप में। आपको सावधान रहना होगा कि आप कोई ऐसी गलती न करें जो आपके रिश्ते को खराब दे।

Relationship में की गई गलतियाँ  

1. एक दूसरे से बात करते रहें

Long Distance Relationship

Credit: Google

जब आप लॉन्ग डिस्टेंस Relationship में हों, तो जितना हो सके एक-दूसरे के संपर्क में रहना जरूरी है। जब तक आप उन चीजों के बारे में बात कर रहे हैं जो आप दोनों को खुश करते हैं, तब तक आपको भविष्य या अपने रिश्ते पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करने की ज़रूरत नहीं है।

उन चीजों के बारे में बात करके जिन चीजों मे आप दोनों को खुशी मिलती है, अपनी बातचीत में दांव लगाने की कोशिश करें जो आप दोनों को उत्साहित करती हैं। और हां, उन चीजों के बारे में बात करने से बचें जो विवाद का कारण बन सकती हैं।

2. झूठ ना बोले

Long Distance Relationship

Credit: Google

अगर आप यह सोच रहे हैं की आप अपने पार्टनर से झूठ बोलकर अपना रिश्ता बचा लेंगे तो यह बिल्कुल गलत है। एक रिश्ते में विश्वास और भरोसा होने बेहद ही जरूरी है। चाहे आपसमने वाले की खुशी के लिए झूठ बोले या अपनी खुशी के लिए, यह दोनों ही चीज आपके रिश्ते को कमजोर बना देती है, खासकर जब बात हो Long Distance Relationship की तो आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप अपने पार्टनर से कुछ भी ना छुपा रहे हों क्योंकि यही वो भरोसा है जो आप अपने पार्टनर से हर समय बनाए रखते हैं।

3. ज्यादा उम्मीद ना रखे

Long Distance Relationship

Credit: Google

किसी भी Relationship में अपने पार्टनर से ज्यादा उम्मीद रखना बुरा हो सकता है, खासकर उस वक्त जब आपको ये लगने लगे की आपका पार्टनर आपके लिए कुछ नहीं कर रहा। आप किसी और को देखकर अपना रिश्ता चलाने की कोशिश ना करे।

हर Relationship में कुछ ना कुछ कमियाँ होती हैं, और आपका यह सोचना की दूसरा तो अपने पार्टनर को सप्राइज़ करता हाई गिफ्ट्स देता है, बाहर घूमने ले जाता है तो मेरा पार्टनर भी वैसा ही करे तो आप अपने रिश्ते को मजबूत करने की वजाय खराब कर रहे हैं।

4. तुलना ना करना

Long Distance Relationship

Credit: Google

Long Distance Relationship में इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि आप अपने पार्टनर की तुलना किसी और से ना करें इससे आपके पार्टनर को ठेस पहुँच सकती है और शायद वो आपके लिए गिल्टी फ़ील करें कि वो आपको खुश करने के लिए कुछ नहीं कर पा रहा। इसलिए भूलकर भी अपने रिश्ते की तुलना किसी और से बिल्कुल भी ना करें।

5. भरोसा करें 

Long Distance Relationship

Credit: Google

कोई भी रिश्ता बिना सम्मान और भरोसे के नहीं चलता, चाहे वो रिश्ता दोस्ती का हो या प्यार का। रिश्तों को निभाने के लिए उसकी डोर का मजबूत होना बेहद जरूरी है। Long Distance Relationship में भी सम्मान का बने रहना बहुत जरूरी है। इससे आपका रिश्ता मजबूत बनेगा, भरोसा बना रहेगा और प्यार में कोई कमी नहीं आएगी।

6. सम्मान देना है जरूरी

Long Distance Relationship

Credit: Google

अपने पार्टनर के प्रति प्यार और सम्मान आपको आपस में ही नहीं दिखाना है बल्कि बाहर भी आपको अपने रिश्ते और पार्टनर की इज्जत करना बहुत जरूरी है। कई बार ऐसा होता है कि आप घर में या प्राइवेट में एक दूसरे का पूरा सम्मान करते है पर बाहर किसी और के सामने आपको वो रीस्पेक्ट देने में झिझक होती है।

लेकिन झिझक करने से आपके Relationship में मजबूती नहीं आएगी। आपको आपके पार्टनर के लिए रीस्पेक्ट अपने अंदर से लानी होगी ताकि सब कुछ सही चल सके।

यह भी पढ़े: Kiss करना हो जाएगा आसान, अगर ऐसे करेंगें Lipstick का इस्तेमाल

7. नकारात्मक भावनाओं से रहे दूर

Long Distance Relationship

Credit: Google

अगर आपको बार बार यह खयाल आता है कि आपका रिश्ता टूट जाएगा या वो खतरे में है तो आप ऐसी गलत भावनाओं को अपने दिल से निकाल दें। ऐसी नकारात्मक भावना को अपने मन में रखने से आपकी बीच दूरिया पैदा हो सकती हैं। क्योंकि कभी-कभी जो चीज़े नहीं हो रही होती है, वह भी होने लगती है जो की आपके रिश्ते को कमज़ोर बना सकती है।

हर रिश्ते में कमियाँ होती है और उसे आप ही पूरी कर सकते हैं। आप अपने रिश्ते में भरोसा और प्यार हमेशा बनाए रखने की कोशिश जरूर करें जिससे, आगे आपके रिश्ते को एक नई मजबूती का एहसास हो।

यह भी पढ़े: Lifestyle: भारत के 5 बेस्ट Honeymoon Destination जो विदेशों को भी छोड़ देंगे पीछे

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp