Delhi

Delhi budget 2023: 75 साल में ऐसा पहली बार हुआ जो किसी राज्य का बजट रोका गया, पीएम को लिखी चिट्ठी-केजरीवाल

Delhi budget 2023

Delhi budget 2023: CM अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने केंद्र सरकार पर दिल्ली के बजट पर रोक लगाने का आरोप लगाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है।

इसमें सीएम केजरीवाल ने कहा है कि देश के 75 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी राज्य का बजट रोक दिया गया है।

केजरीवाल ने पीएम मोदी से पूछा है कि आप दिल्ली वालों से नाराज क्यों हैं? प्लीज बजट मत रोकिए। दिल्ली वाले आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहे हैं, हमारा बजट पास कर दीजिए। (Delhi budget 2023)

विकास छोड़, विज्ञापन को बजट ज्यादा

बजट रुकने के दावे को देखते हुए गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि केंद्र की ओर से दिल्ली की सरकार से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। (Delhi budget 2023)

इसके पीछे दिल्ली सरकार के बजट प्रस्ताव में विज्ञापन के लिए ज्यादा आवंटन को वजह बताया गया है। वहीं, बुनियादी ढांचे और अन्य विकास कार्यों को कम रकम आवंटित है। (Delhi budget 2023)

Delhi budget 2023

Credit Google

यह भी कहा गया है कि आप पार्टी की सरकार ने केंद्र की मांग पर अब तक जवाब नहीं दिया है। हालांकि, केजरीवाल सरकार ने केंद्र के इन आरोपों को झूठा बताया है। (Delhi budget 2023)

Also Read: Hindenburg: Adani Group के विस्तार योजनाओं को बड़ा झटका, 35 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट स्थगित

आप पार्टी का दावा

आम आदमी पार्टी का दावा है कि दिल्ली का कुल बजट 78,800 करोड़ रुपए का है, जिसमें से सिर्फ 550 करोड़ रुपए विज्ञापनों पर खर्च के लिए निर्धारित किए गए हैं। (Delhi budget 2023)

आम आदमी पार्टी की सरकार के अनुसार इस बजट में 22,000 करोड़ रुपए बुनियादी ढांचे पर खर्च के लिए निर्धारित किए गए हैं। दावा यह भी है कि पिछले साल भी विज्ञापन के लिए इतनी ही राशि आवंटित की गई थी।

Delhi budget 2023

Credit Google

एक टीवी प्रोग्राम में केजरीवाल ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर सीधे-सीधे हमला करते हुए उन पर गुंडागर्दी करने का आरोप मढ़ दिया। बजट पर लगी रोक से संबंधित आम आदमी पार्टी का एक वीडियो भी वायरल है।

Also Read: PM Modi Insults Nehru Family During His Parliament Speech!! Rivalry Intensified During the Session…

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp