Lifestyle

Kiss करना हो जाएगा आसान, अगर ऐसे करेंगें Lipstick का इस्तेमाल 

Lipstick

हर एक लड़की को मेकअप का बहुत ही ज्यादा शौक होता है और लिपस्टिक इसका अहम हिस्सा है। लड़कियां हो या महिलाएं वो कभी कहीं जाने से पहले लिपस्टिक लगाना कभी नहीं भूलतीं।

Lipstick लगाते समय रखे इन बातों का ध्यान

Lipstick

Credit: google

Lipstick के बिना मेकअप अधूरा होता है। तो जब भी आप लिपस्टिक लगाने ​वाली हो तो उससे पहले लिप बाम जरूर लगाए।

अगर आपके लिप्स ड्राई है तो लिप बाम आपके लिप्स को स्मूथ बनाने का काम करेगा। दूसरी वजह यह भी है,अगर आप ऐसा नहीं करेंगी तो मैट लिपस्टिक जल्दी हटने लगती है। इसीलिए लिपस्टिक से पहले लिपबाम लगाएं।

जब भी लिपस्टिक लगाने की शुरुआत करें तो हमेशा लिप्स के बीच वाले हिस्से से करें क्योंकि लिपस्टिक को लिप के किनारे वाले हिस्से से लगाने पर लिपस्टिक फैल जाती है और इससे आपके लिप्स का शेप भी अच्छा नही दिखता है।

Also Read: Travel के दौरान ना खाए रोडसाइड फूड ​की होना पड़े बीमार,आइए जाने इसे रिप्लेस कैसे करें

Lipstick लेते समय रखे कलर का ध्यान

Lipstick

Credit: google

लोगों का मानना है कि अगर आपका रंग गोरा है तो आप पर Lipstick का कोई भी डार्क कलर अच्छा लग सकता है वही अगर आपका रंग हल्का दबा हुआ है तो आपको कपड़ो और मेकअप के बारे मे थोड़ा ​सोचना पड़ता है।

लेकिन ऐसा नही है बल्कि Lipstick के कुछ कलर ऐसे है जो ​केवल सांवली रंग की लड़कियों पर ही अच्छा लगता है। जैसे— पीच, पिंक, चॉकलेट और क्रापर ब्राउन या फिर वाइन कलर।

लिप लाइनर का इस्तेमाल है जरूरी

Lipstick

Credit: google

अगर आपके साथ यह समस्या है कि आप जब भी Lipstick लगाते तो वो फैल जाती है तो ऐसी परेशानी से बचने के लिए आप लिप लाइनर का इस्तेमाल कर सकते है।

लिप लाइनर का इस्तेमाल हर वक्त जरूरी नही है पर अगर आपने अभी—अभी मेकअप करना स्टार्ट किया है तो आप इसका उपयोग कर सकते है। लिप लाइनर ना केवल आपकी लिपस्टिक फैलने से बचाता है बल्कि ये आपको एक अच्छा लुक भी देता है।

लिप्स पर डबल कोटिंग क्यों जरूरी

डबल कोटिंग आपके लिप्स को ड्राई दिखने से बचाती है। कई मैट लिपस्टिक काफी ड्राई होती है। अगर आप इसका एक कोट लगाती हैं तो लिप्स सूखे नजर आते हैै इसलिए कोशिश करें कि लिपस्टिक के हमेशा दो ही कोट लगाएं।

साथ ही अगर आपकी लिपस्टिक का सेड लाइट है तब भी आप अच्छे लुक के लिए लिपस्टिक ​के दो कोट लगा सकती है।

Lipstick क्वालिटी का भी रखें ध्यान

Lipstick

Credit: google

Lipstick लगाते वक्त या खरीदतें वक्त इस बात का ध्यान रखें कि आपकी लिपस्टिक पुरानी या एक्स्पायर तो नही है जो आपके होंठों पर एलर्जी का कारण बन सकती है।

कई बार अगर आप लोकल लिपस्टिक का इस्तेमाल करती है तब भी आपको रिएक्शन हो सकते है तो इस​का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।

Also Read: Yoga करने की आदत आपको दिखा सकती है जवान,जाने योग करने के सही तरीके और समय

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp