IPL 2023

IPL में बाएं हाथ के ओपनर बैटर्स का रिकॉर्ड, आंकड़ों पर नहीं होगा विश्वास

IPL

IPL 2023: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2023 सत्र की शुरूआत 31 मार्च से हो रही है। टूर्नामेंट के 16वें सीजन को लेकर फैंस के अंदर अभी से काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। 59 दिनों तक चलने वाली इस लीग के मुकाबले 10 टीमों के बीच 12 शहरों में खेले जाएंगे।

IPL 2023: होम और अवे फॉर्मेट 

क्रिकेट का त्योहार IPL का 16वां सीजन होम और अवे फॉर्मेट में वापस आ जाएगा। इस साल सभी टीमें लीग राउंड में सात होम मैच और सात अवे मैच खेलेंगी। ऐसे में टीमों को अपने घर में खेलने का फायदा मिलेगा और दर्शकों के समर्थन से बड़े-बड़े स्कोर बन सकेंगे।

IPL 2023: बाएं हाथ के बल्लेबाज शीर्ष पर

गौरतलब है कि IPL में बड़े स्कोर की नींव हमेशा ओपनर्स रखते हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस लीग में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में बाएं हाथ के बल्लेबाज शीर्ष पर हैं। टॉप सात में शीर्ष चार बल्लेबाज बाएं हाथ के हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि बाएं हाथ के बल्लेबाज एक अच्छे ओपनर बनते हैं। आइए देखते हैं क्या कहते हैं IPL के आंकड़े…।

IPL

credit: google

धवन और वॉर्नर का रिकॉर्ड 

बतौर ओपनर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में शिखर धवन शीर्ष पर हैं। धवन आईपीएल का हर सीजन खेल चुके हैं और इस दौरान सिर्फ ओपनर के तौर पर खेलते हुए उन्होंने 35.38 की औसत और 127.3 के स्ट्राइक रेट से 5837 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2023: समस्त टीम के कप्तानों की लिस्ट, जानिए अपने पसंदीदा कप्तान का अनुभव

धवन ने आईपीएल में 206 मैचों में 6244 रन बनाए हैं, जिसमें से 5837 रन उन्होंने ओपनिंग करते हुए बनाए। दूसरे स्थान पर भी बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले डेविड वॉर्नर हैं। वॉर्नर ने 162 आईपीएल मैचों में 5881 रन बनाए हैं, इसमें से बतौर ओपनर उन्होंने 41.48 की औसत और 142 के स्ट्राइक रेट से 5226 रन बनाए हैं।

गेल और गंभीर भी लिस्ट में शामिल

बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में तीसरे स्थान पर बाएं हाथ के ही क्रिस गेल हैं। गेल ने आईपीएल में ओवरऑल 142 मैचों में 4965 रन बनाए हैं। इसमें से 4480 रन गेल ने बतौर ओपनर बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 41.87 और स्ट्राइक रेट 151.4 का रहा।

चौथे स्थान पर गौतम गंभीर हैं। उन्होंने आईपीएल में 154 मैचों में कुल 4217 रन बनाए। इसमें से 3597 रन गंभीर ने बतौर ओपनर बनाए। इस दौरान गंभीर का औसत 32.12 और स्ट्राइक रेट 124.8 का रहा। बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें, छठे और सातवें नंबर पर दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं।

IPL में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन:

           बल्लेबाज              रन       औसत    स्ट्राइक रेट
         शिखर धवन            5837       35.38      127.3
         डेविड वॉर्नर            5226       41.48       142
          क्रिस गेल            4480       41.87      151.4
         गौतम गंभीर            3597       32.12      124.8
       अजिंक्य रहाणे            3595       34.24      122.5
         केएल राहुल            3389       52.95      139.2
        विराट कोहली            2972       41.86      134.5
IPL

credit: google

रहाणे, राहुल और कोहली

पांचवें नंबर पर रहाणे हैं। उन्होंने आईपीएल में बतौर ओपनर 34.24 की औसत और 122.5 के स्ट्राइक रेट से 3595 रन बनाए। वहीं, केएल राहुल बतौर ओपनर 52.95 की औसत और 139.2 के स्ट्राइक रेट से 3389 रन के साथ छठे स्थान पर हैं। विराट कोहली भी इस लिस्ट में हैं और सातवें नंबर पर हैं। कोहली ने बतौर ओपनर आईपीएल में 41.86 की औसत और 134.5 के स्ट्राइक रेट से 2972 रन बनाए हैं। कोहली इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक आईपीएल में 223 मैचों में 6624 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: “Looks Like The FIFA World Cup Has Left Migrant Workers In Quite A Pickle – There’s Nada Work To Be Found In Qatar At The Moment”

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उद्घाटन मैच

IPL में 52 दिनों के दौरान 12 स्थानों पर होम और अवे फॉर्मेट में 70 लीग राउंड के मैच खेले जाएंगे। 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच से होगी। आईपीएल 2023 में 18 डबल हेडर यानी एक दिन में दो मैच होंगे। डबल हेडर में दिन के मैच की शुरुआत दोपहर साढ़े तीन बजे और शाम के मैच की शुरुआत शाम साढ़े सात बजे से होगी।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp