Realme Narzo N53: रियलमी भारतीय टेक मार्केट की सुप्रसिद्ध कपंनियों में से एक है। यह बजट फोन के साथ प्रीमियम फोन का निर्माण भी करती है। साथ ही यह अपने बेमिसाल फीचर्स के लिए भी काफी प्रसिद्ध है। वहीं Narzo सीरीज रियलमी की काफी ज्यादा पॉपुलर सीरीज है, कपंनी द्वारा नार्जो सीरीज के नए फोन की लॉचिंग की घोषणा की जा चुकी है। कपंनी जल्द ही सीरीज का अगला बजट फोन Realme Narzo N53 लॉच करने वाली है।
Realme Narzo N53 के स्पेसिफिकेशन्स (Realme Narzo N53 Specifications)
Ram | 4 GB |
processor | Mediatek Helio G80 |
camera | 50Mp + 2 Mp ,Selfie camera 8mp |
battery | 5000 mAh Battery |
Network | 4G/5G |
storage | 64MP |
fingerprint | OnDisplay |
Image Resolutions | 8150 X 6150 Pixels |
Display | 6.72inches |
Refresh Rate | 90 HZ |
- रैम :- रियलमी की तरफ से आने वाले इस बजट फोन में हमें 4 जीबी की रैम देखने को मिलने वाली है।
- स्टोरेज :- वहीं इस फोन में हमें 64 जीबी की स्टोरेज देखने को मिल जाती है, जिसे 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
- प्रोसेसर :- साथ ही इस फोन में हमें मीडियाटेक हिलियो G80 प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है।
- डिस्प्ले :- इस फोन में 72 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल जाता है, जो की IPS LCD डिस्प्ले होने वाला है।
- बैटरी :- इस फोन में हमें 5000 mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल जाती है, जिसके साथ 33 वॉट का सुपरफास्ट चार्जर देखने को मिलने जाता है।
- रियर कैमरा :- इस फोन में वीवो की तरफ से 50मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल जाता है, साथ ही 2 मेगापिक्सल कैमरा डेप्थ कैमरा देखने को मिलने वाला है।
- फ्रंट कैमरा :- साथ ही इस फोन में हमें 8 मेगापिक्सल का सैल्फी कैमरा देखने को मिलता है,जो की बजट के हिसाब से काफी बेहतर काम करता है।
रियलमी नार्जो N53 के फीचर्स (Realme Narzo N53 Features)

- रियलमी के इस शानदार फोन में हमें 5000mAh की बैटरी देखने को मिलने वाली है, जिसे 35 मिनिट में 50 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है।
- वहीं इस फोन में हमें 90HZ का रिफ्रेशरेट देखने को मिल जाती है।
- साथ ही इस फोन में हमें पंचहोल कैमरा देखने को मिलने वाला है।
- लावा की तरफ से आने वाले इस बजट फोन में हमें 8150 x 6150 पिक्सल का इमेज रिस्योलूशन देखने को मिलने वाला है।
- वहीं इस फोन में हमें 392 ppi पिक्सल डेन्सिटी देखने को मिलने वाली है।
- साथ ही इसमें सुऱक्षा के लिए साइड फिंगरप्रिंट कैमरा देखने को मिलने वाला है।
- वहीं इस फोन में हमें 4G के साथ साथ 5G सुपरफास्ट नेटवर्क सिस्टम सपोर्ट देखने को मिलने वाला है।
Realme Narzo N53 की कीमत और लॉचडेट (Realme Narzo N53 Price & Launch Date)

रियलमी नार्जो N53 बजट फोन है, जो की काफी शानदार फीचर्स काफी किफायती कीमत में हमें प्रदान करता है। साथ ही यह सामान्य उपयोग के लिए वेहतर है। इसकी बड़ी स्क्रीन की सहायता से हम फिल्में और वीडियो देख सकते है। साथ ही बजट फोन के वावजूद भी इसका डिजाइन एक प्रीमियम फोन की तरह नज़र आता है। यह ब्लैक और गोल्ड दोनों ही रंगो में देखने को मिलने वाला है। फोन की अनुमानित कीमत 9,999 रुपए है, साथ ही फोन को 18 मई 2023 लॉच किया जा सकता है।