HomeTechnology64 मेगापिक्सल के ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आने वाला है Oppo...

64 मेगापिक्सल के ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आने वाला है Oppo F23, साथ ही 8 जीबी की रैम के साथ 15 मई को होने वाले यह फोन

Oppo F23: भारत में टेक मार्केट काफी तेजी से विकास कर रहा है। सभी फोन कपंनियॉ निरंतर ही अपने फोन लॉच कर रही है। हाल ही में ओप्पो ने अपना नया फोन Oppo F23 लॉच करने जा रही है। ओप्पो के इस फोन में हमें 8 जीबी की रैम देखने को मिलने वाली है। साथ ही इस फोन में हमें 64 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलने वाला है। जबरदस्त प्रोसेसर के साथ आने वाले इस फोन को 15 मई 2023 को लॉच किया जा सकता है। इस फोन को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकते है।

Oppo F23 के स्पेसिफिकेशन्स (Oppo F23 Specifications)

Ram 8GB
processor Snapdragon 695
camera 64Mp + 2 Mp +2Mp,Selfie camera 32 mp
battery 5000 mAh Battery
Network 4G/5G
storage 256GB
fingerprint OnDisplay
Resolutions 1080 X 2400 Pixels
Display 6.72inches
Refresh Rate 120 HZ
  • रैम :- इस फोन में हमें 8 जीबी की रैम देखने को मिलने वाली है।
  • स्टोरेज :- साथ ही इस फोन में 256 जीबी की स्टोरेज देखने को मिल जाती है, जिसे 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • प्रोसेसर :- ओप्पो के इस फोन में हमें क्वॉलकैम स्नैपड्रेगन 695 देखने को मिल जाता है, जो की काफी फास्ट प्रोसेसर है।
  • डिस्प्ले :- साथ ही इस फोन में 6.72 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल जाता है, जो की LTPS LCD डिस्प्ले देखने को मिल जाता है।
  • बैटरी :- इस फोन में हमें 5000 mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल जाती है, जिसके साथ 67 वॉट का सुपरफास्ट चार्जर देखने को मिलने जाता है।
  • रियर कैमरा :- इस फोन में ओप्पो की तरफ से हमें 64 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल कैमरा देखने को मिल जाता है।
  • फ्रंट कैमरा :- वहीं इस फोन में हमें 32 मेगापिक्सल का सैल्फी कैमरा देखने को मिलता है,जो की 4 के अपरचर के साथ आने वाला है। जिससे बेहद ही शानदार तस्वीरें खींच सकते है।

ओप्पो F23 के फीचर्स ( Oppo F23 Features)

Oppo F23
Credit: Google
  • ओप्पो के इस फोन में हमें 680 निट्स की ब्राइटनेस देखने को मिलने वाला है।
  • वहीं इस फोन में हमें 120 HZ का रिफ्रेशरेट देखने को मिल जाता है।
  • साथ ही इस फोन में हमें 1080 X 2400 पिक्सल रिस्योलूशन देखने को मिलने वाला है।
  • वहीं इस फोन में हमें बैज़ललैस डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है।
  • ओप्पो के इस फोन में हमें पंचहोल डिस्प्ले कैमरा देखने को मिलने वाला है।
  • वहीं इस फोन में हमें 67 वॉट का फास्ट चार्जर देखने को मिलने वाला है।
  • साथ ही इस फोन में साइड फिंगरप्रिंट देखने को मिलने वाला है।
  • वहीं यह फोन 4G और 5G नेटवर्क देखने को मिलने वाला है।

Oppo F23 की कीमत और लॉचडेट (Oppo F23 Price & Launch Date)

Oppo F23
Credit: Google

ओप्पो की तरफ से आने वाले इस शानदार फोन को जल्द ही लॉच किया जाएगा। फोन के साथ जबरदस्त कैमरा और साथ सुपरफास्ट प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है। इस गजब के फोन में हमें लेटेस्ट एंड्रॉयड 13  देखने को मिलने वाला है। कपंनी द्वारा फोन के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत पर अधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन फोन की अनुमानित कीमत 24,999 रुपए होने वाली है। साथ ही फोन को आज 15 मई 2023 को लॉच होने वाला है। वहीं इस फोन को बोल्ड गोल्ड और कूल ब्लैक कलर देखने को मिल सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular