Oppo Reno 10 Pro Plus: यदि आप भी एक शानदार कैमरे वाले फोन की तलाश कर रहे है, तो ओप्पो का यह एक वेहतर विकल्प हो सकता है। ओप्पो के इस आगामी फोन Oppo Reno 10 Pro Plus में हमें 12 जीबी की रैम और साथ ही 50 मेगापिक्सल का शानदार कैमरे देखने को मिलने वाला है। वहीं इस फोन में हमें 256 जीबी की स्टोरेज देखने को मिलने वाला है। साथ ही 100 वॉट के सुपरफास्ट चार्जर के साथ फोन जल्द ही टेक मार्केट में लॉच होने जा रहा है।
Oppo Reno 10 Pro Plus के स्पेसिफिकेशन्स (Oppo Reno 10 Pro Plus Specifications)
Ram | 12GB |
processor | Snapdragon 8plus Gen 1 |
camera | 50Mp + 8 Mp +64Mp,Selfie camera 32 mp |
battery | 4800 mAh Battery |
Network | 4G/5G |
storage | 256GB |
fingerprint | OnDisplay |
Resolutions | 1200 X 2712 Pixels |
Display | 6.74inches |
Refresh Rate | 120 HZ |
- रैम :- ओप्पो के इस फोन में हमें 12 जीबी की सुपरफास्ट रैम देखने को मिलने वाली है।
- स्टोरेज :- साथ ही इस फोन में 256 जीबी की स्टोरेज देखने को मिल जाती है, जिसे अधिक बढ़ाया नहीं जा सकता है।
- प्रोसेसर :- ओप्पो के इस फोन में हमें क्वॉलकैम स्नैपड्रेगन 8प्लस जेन 1 देखने को मिल जाता है, जो की काफी तेज़ी से कार्य करने के लिए जाना जाता है।
- डिस्प्ले :- साथ ही इस फोन में 6.74 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल जाता है, जो की एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल जाता है।
- बैटरी :- इस फोन में हमें 4800 mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल जाती है, जिसके साथ 100 वॉट का सुपरफास्ट चार्जर देखने को मिलने जाता है।
- रियर कैमरा :- इस फोन में ओप्पो की तरफ से हमें 50 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल कैमरा देखने को मिल जाता है, साथ ही 64 मेगापिक्सल पैरीस्कोप कैमरा देखने को मिल जाता है।
- फ्रंट कैमरा :- वहीं इस फोन में हमें 32 मेगापिक्सल का सैल्फी कैमरा देखने को मिलता है,जो की 4 के अपरचर के साथ आने वाला है। जिससे बेहद ही शानदार तस्वीरें खींच सकते है।
ओप्पो रेनो 10 प्रो प्लस के फीचर्स (Oppo Reno 10 Pro Plus Features)

- ओप्पो के इस फोन में हमें 1200 X 2712 पिक्सल का रिस्योलूशन देखने को मिलने वाला है।
- साथ ही 440ppi की पिक्सल डेन्सिटी देखने को मिलने वाला है।
- वहीं इस फोन में हमें 120HZ का रिफ्रेश रेट देखने को मिलने वाला है।
- कपंनी की तरफ से इस फोन में हमें बैज़ललैस डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है.।
- साथ ही इस फोन में 32मेगापिक्सल का पंचहोल कैमरा देखने को मिलने वाला है।
- वहीं इस फोन में हमें 100 वॉट का फास्ट चार्जर देखने को मिलने वाला है, जिसके मदद से फोन को 30मिनिट में फुल चार्ज हो सकता है।
- सुरक्षा के लिए फोन में हमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट देखने को मिलने वाला है।
- साथ ही यह फोन 2 आकर्षक रंगो में देखने को मिलने वाला है।
Oppo Reno 10 Pro Plus की कीमत और लॉचडेट (Oppo Reno 10 Pro Plus Price & Launch Date)

ओप्पो की तरफ से आने वाले इस फोन में हमें शानदार कैमरा देखने को मिलने वाला है। फोन के शानदार कैमरे की सहायता से आप हाइ क्वालिटी की फोटोस् औऱ वीडियोज ले सकते है। वहीं फोन की कीमत की बात करें, तो फोन की अनुमानित कीमत 58,990 बताई जा रही है। साथ ही फोन ब्लैक औऱ गोल्ड कलर में देखने को मिल सकता है। फोन को 24 मई तक भारत टेक मार्केट में लॉच किया जा सकता है।