Lava Blaze 2: आज के समय में हर कोई 5जी फोन पर जाने की सोच रहा है, वजह 5G का बेहतरीन नेटवर्क और साथ ही कपंनी द्वारा अनलिमिटिड डेटा का ऑफर है। लेकिन जहां 5जी फोन काफी अधिक कीमत में आ रहे है, वहीं लावा ने हाल ही में अपना बजट फोन लॉच कर दिया है। साथ ही इसकी कीमत इतनी कम है की कोई भी इसे ला सकता है। साथ ही कमाल की बात यह है कि इसमें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स बेहद ही शानदार है। इस फोन के अंदर हमें 6 जीबी रैम के साथ कई औऱ कमाल के फीचर्स देखने को मिलने वाले है।
Lava Blaze 2 के स्पेसिफिकेशन्स (Lava Blaze 2 Specifications)
Ram | 6GB |
processor | UNISoC T616 |
camera | 13MP+ 2MP,Selfie Camera 8 MP |
battery | 5500 mAh Battery |
Network | 4G/5G |
storage | 128GB |
fingerprint | Side FingerPrint |
Resolutions | 700X 1660 |
Display | 6.5 inches |
Charging Port | Type – C |
- रैम :-लावा की तरफ से आने वाले इस शानदार फोन में हमें 6 जीबी की दमदार रैम देखने को मिलने वाली है।
- स्टोरेज :- साथ ही इस फोन में 128 जीबी की स्टोरेज देखने को मिल जाती है, जिसे 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
- प्रोसेसर :- वहीं इस फोन में हमें UNISoC T616 का चिपसेट देखने को मिल जाता है, जो एंट्री लेवल मोबाइल के हिसाब से शानदार स्पीड देता है।
- डिस्प्ले :- साथ ही इस फोन में 5 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल जाता है, जो की IPIS LED डिस्प्ले देखने को मिल जाता है।
- बैटरी :- इस फोन में हमें 5000 mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल जाती है, जिसके साथ 18 वॉट का फास्ट चार्जर देखने को मिलने जाता है।
- रियर कैमरा :- इस फोन में हमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलने वाला है। साथ ही ही 2 मेगापिक्सल का मेक्रो कैमरा देखने को मिलने वाला है।
- फ्रंट कैमरा :- वहीं इस फोन में हमें 8 मेगापिक्सल का सैल्फी कैमरा देखने को मिलता है,जो की फ्लैशलाइट के साथ आने वाले है।
लावा ब्लैज़ 2 के फीचर्स (Lava Blaze 2 Features)

- लावा के इस शानदार फोन में हमें 5000mAh की बैटरी देखने को मिलने वाली है, साथ ही इसकी मदद से 40घंटो तक बात करना संभव है।
- वहीं इस फोन में हमें 90HZ का रिफ्रेशरेट देखने को मिल जाती है।
- साथ ही इस फोन में हमें पंचहोल कैमरा देखने को मिलने वाला है।
- लावा की तरफ से आने वाले इस बजट फोन में हमें 700×1600 पिक्सल का रिस्योलूशन देखने को मिलने वाला है।
- वहीं इस फोन में हमें 270 ppi पिक्सल डेन्सिटी देखने को मिलने वाली है।
- साथ ही इसमें सुऱक्षा के लिए साइड फिंगरप्रिंट कैमरा देखने को मिलने वाला है।
- वहीं इस फोन में हमें 4G के साथ साथ 5G सुपरफास्ट नेटवर्क सिस्टम सपोर्ट देखने को मिलने वाला है।
Lava Blaze 2 की कीमत औऱ लॉचडेट (Lava Blaze 2 Price & Launch Date)

हमें इस फोन में हमें काफी शानदार स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिल जाते है। इस फोन का 13 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा देखने को मिल जाते है, साथ ही 5000mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल जाते है। वहीं इस फोन में हमें 18वॉट का फास्ट चार्जर देखने को मिल जाता है। इस फोन के कपंनी द्वारा मिलने वाला प्रोसेसर के हिसाब से काफी गतिशील प्रोसेसर है। लावा की तरफ से आने वाले इस बजट फोन की कीमत 89,99 रुपए होने वाली है। फोन को भारत में लॉच किया जा चुका है। साथ ही यह फोन ग्लास ब्लू, ग्लास ब्लैक, ग्लास औरेंज कलर देखने को मिलने वाला है।