Uncategorized

Redmi Note 12R Pro की 29 अप्रैल को है लॉचिंग,12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले इस फोन पर पा सकते है 3000 तक का डिस्काउंट

Redmi Note 12R Pro

Redmi Note 12R Pro: शाओमी टेक मार्केट में काफी प्रसिद्ध कपंनियों में से एक है। वह हमेशा ही गजब के फोन्स लाती ही रहती है। हाल ही में शाओमी ने रेडमी की 12 सीरीज के रिलीज की घोषणा की थी। जिसके अंतर्गत हमें कई गजब के फोन्स देखने को मिलने वाले है। साथ ही इस फोन के अंदर हमें 12 जीबी की रैम देखने को मिलने वाली है। वहीं इस सीरीज के अंदर हमें रेडमी नॉट 12, रेडमी नॉट 12 प्रो, रेडमी नॉट 12 आर,Redmi Note 12R Pro आदि फोन देखने को मिलने वाली है। सभी फोन्स की कीमत उनके स्पेसिफिकेशन्स के हिसाब से अलग होने वाली है।

Redmi Note 12R Pro के स्पेसिफिकेशन्स (Redmi Note 12R Pro Specifications)

Ram 12GB
processor MediaTek Dimensity 1080
camera 48MP + 8MP+ 2MP,Selfie Camera 16 MP
battery 5500 mAh Battery
Network 4G/5G
storage 128GB
fingerprint Side FingerPrint
Resolutions 1080X 2400
Display 6.67 inches
Charging Port Type – C
  • रैम :- रेडमी के इस फोन में हमें 12 जीबी की दमदार रैम देखने को मिलने वाली है।
  • स्टोरेज :- साथ ही इस फोन में 256 जीबी की स्टोरेज देखने को मिल जाती है, जिसे 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • प्रोसेसर :- वहीं इस फोन में हमें मीडियाटेक डायमेन्सिटी 1080 देखने को मिल जाता है, जो की काफी तेज़ी से कार्य करने के लिए जाना जाता है।
  • डिस्प्ले :- साथ ही इस फोन में 67 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल जाता है, जो की OLED डिस्प्ले देखने को मिल जाता है।
  • बैटरी :- इस फोन में हमें 5000 mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल जाती है, जिसके साथ 67 वॉट का सुपरफास्ट चार्जर देखने को मिलने जाता है।
  • रियर कैमरा :- इस फोन में शाओमी की तरफ से हमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल जाता है, साथ ही 8मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का मेक्रो कैमरा देखने को मिलने वाला है।
  • फ्रंट कैमरा :- वहीं इस फोन में हमें 16 मेगापिक्सल का सैल्फी कैमरा देखने को मिलता है,जिसकी मदद से आप रात में भी उम्दा फोटो खींच सकते थे।

रेडमी नॉट 12आर प्रो के फीचर्स (Redmi Note 12R Pro Features)

Redmi Note 12R Pro

Credit: Google

  • रेडमी नॉट 12 आर प्रो में हमें 120HZ का रिफ्रेशरेट देखने को मिलने वाला है।
  • वहीं इस फोन में हमें 395 पिक्सल डेन्सिटी के साथ ओलेड डिस्प्ले देखने को मिल जाती है।
  • साथ ही इस फोन में हमें 1080 X 2400 पिक्सल रिस्योलूशन देखने को मिलने वाला है।
  • रेडमी नॉट 12 आर प्रो में हमें 67 वॉट का फास्ट चार्जर देखने को मिलने वाला है। जिसकी मदद से 45 मिनिट से कम में ही फोन को चार्ज किया जा सकता है।
  • साथ ही 16 मेगापिक्सल का पंचहोल कैमरा देखने को मिलने वाला है।
  • वहीं इस फोन में हमें 5जी नेटवर्क सपोर्ट के साथ डुअल सिम सिस्टम देखने को मिल जाता है।
  • फोन की सुरक्षा के लिए हमें साइड फिंगरप्रिंट सैंसर देखने को मिलने वाला है।

Redmi Note 12R Pro की कीमत औऱ लॉचडेट (Redmi Note 12R Pro Price & Launch)

Redmi Note 12R Pro

Credit: Google

शाओमी की 12 सीरीज का यह फोन जल्द ही भारत में लॉच कर दिया जाएगा, 12 जीबी रैम औऱ 256 जीबी स्टोरेज वाला यह फोन 29 अप्रैल को भारत में लॉच किया जा सकता है। वहीं इस फोन की कीमत मात्र 19,990 रुपए होने जा रही है। इस फोन में हमें जबरदस्त डिस्काउंट भी कपंनी की तरफ से देखने को मिलने वाला है। यदि आप यह फोन क्रेडिट कार्ड की सहायता से खरीदते है, तो आप इस पर 3000 तक का डिस्काउंट तुरंत ही पा सकते है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp