Gadget

दिसंबर के आखिर में होगा Realme Narzo 70 Curve लॉन्च, जानें क्या होंगे कलर ऑप्शन और भी बहुत कुछ

Realme Narzo 70 Curve

Realme Narzo 70 Curve: Realme जल्द ही भारतीय बाजार में Realme Narzo 70 Curve स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रहा है। कंपनी ने फिलहाल इस अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। हालांकि, Narzo 70 सीरीज के अपकमिंग डिवाइस के रैम, स्टोरेज और कलर ऑप्शन की डिटेल ऑनलाइन सामने आई है।

Realme Narzo 70 Curve को लेकर बताया जा रहा है कि इस फोन को चार वेरिएंट में लॉन्च करने की योजना है। इसके साथ ही इस फोन को दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। Realme के इस अपकमिंग फोन की लॉन्च टाइमलाइन और कीमत के बारे में अभी कुछ सामने नहीं आया है। अभी तक Realme Narzo 70 सीरीज के चार स्मार्टफोन लॉन्च हो चुके हैं। इन चारों में कंपनी ने MediaTek Dimensity चिपसेट दिया है।

Realme Narzo 70 Curve मेमोरी और कलर ऑप्शन

Realme Narzo 70 Curve

  • Realme Narzo 70 Curve स्मार्टफोन के मेमोरी वेरिएंट की बात करें तो इस फोन को चार ऑप्शन में लाया जाएगा।
  • इसे 8GB + 128GB, 8GB + 256GB, 12GB + 256GB और 12GB + 512GB ऑप्शन में पेश किया जाएगा।
  • Realme Narzo 70 Curve के कलर ऑप्शन की बात करें तो इसे डीप वॉयलेट और डीप स्पेस टाइटेनियम में लॉन्च किया जाएगा।
  • Realme ने फिलहाल इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर कुछ भी साफ नहीं किया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फोन को दिसंबर के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है।
  • यह भी बताया जा रहा है कि फोन को 20,000 रुपये तक की रेंज में लाया जा सकता है। इस फोन के डिजाइन की बात करें तो यह Realme Narzo 70 सीरीज के दूसरे फोन जैसा ही होगा।

Read Also: जल्द ही होगा Samsung Galaxy S25 Ultra लॉन्च; जानिए क्या होंगे अपेक्षित फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन

Realme Narzo 70 Turbo 5G के स्पेसिफिकेशन

Realme Narzo 70 Curve

  • डिस्प्ले: Realme Narzo 70 Turbo में 6.67 इंच का Samsung E4 OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200nits तक हाई ब्राइटनेस दी गई है। इतना ही नहीं स्क्रीन की सुरक्षा के लिए फोन में AG DT Star 2 ग्लास मिलता है।
  • चिपसेट: Realme NARZO 70 Turbo 5G में MediaTek Dimensity 7300 Energy चिपसेट दिया गया है। इसके साथ ही Mali G615 GPU और स्टेनलेस स्टील VC कूलिंग तकनीक दी गई है।
  • स्टोरेज और रैम: फोन 12GB तक की रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 14GB तक की डायनेमिक रैम सपोर्ट भी मिलता है।
  • कैमरा: फोन में LED फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का लेंस है। वहीं, सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

Realme Narzo 70 Curve

  • बैटरी और चार्जिंग: Realme Narzo 70 Turbo में 5000mAh की बैटरी दी गई है। जबकि चार्जिंग के लिए 45W की अल्ट्रा-फास्ट तकनीक है।
  • OS: NARZO 70 Turbo 5G एंड्रॉयड 14 पर आधारित Realme UI 5.0 पर चलता है। कंपनी 3 साल की सुरक्षा और 2 साल के लिए ओएस अपडेट प्रदान करती है।
  • अन्य: मोबाइल में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, पानी और धूल से सुरक्षा के साथ IP65 रेटिंग, रेनवाटर टच फीचर, डुअल स्टीरियो स्पीकर और कई AI फीचर्स हैं।

Read Also: Samsung Free screen replacement offer: सैमसंग ने गैलेक्सी फोन के लिए बढ़ाया मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर; जानिए कैसे लें इसका लाभ

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp