Top News

Realme 10pro 5G Coca-Cola Edition की बुकिंग शुरू, 10 फरवरी को होगा पेश

Realme 10pro 5G Coca-Cola Edition

नई दिल्ली। Realme 10pro 5G Coca-Cola Edition 10 फरवरी को लांन्च होने जा रहा है। इसके लिए खरीददारी को लेकर प्री-बुकिंग, कंपनी की वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है।

रियलमी ने Book Now बटन के साथ आगामी फोन की माइक्रोसाइट बनाई है। फोन खरीदने की रूचि रखने वाले ग्राहकों को इस बटन पर क्लिक करके आगामी हैंडसेट को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि बुकिंग 10 फरवरी तक खुली रहेगी। कंपनी पिछले काफी दिनों से इस Realme 10pro 5G Coca-Cola Edition एडिशन स्मार्टफोन का टीजर जारी कर रही है।

Also Read: Google Layoffs: Employees in Cloud Space will Suffer the Most!! See Why?

इसको लेकर लोगों में काफी दीवनगी भी दिखाई दी। इस कारण से यह फोन काफी वक्त से सुर्खियों में बना है।

Realme 10pro 5G Coca-Cola Edition 10

बता दें कि Realme 10pro 5G Coca-Cola Edition को प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को कंपनी पुरस्कार भी देगी।

कंपनी ग्राहकों को 200 रुपये का डिस्काउंट कूपन, 3W ब्लूटूथ स्पीकर, एक इलेक्ट्रॉनिक टूथब्रश, एक Watch 2, एक Realme coca-cola फीगर और एक डीलक्स Set Box देगी।

हालांकि, कंपनी ने Realme 10pro 5G Coca-Cola Edition के लिए फ्री बुकिंग की सीमा भी तय कर दी है।

Realme 10pro 5G Coca-Cola Edition

स्मार्टफोन के रेगुलर एडिशन के समान फीचर्स के साथ आने की आशंका है। फोन का डिजाइन अलग होने की संभावना है।

Realme 10pro 5G Coca-Cola Edition

credit: twitter

टीज की गई तस्वीरों में फोन के रियर पर डुअल-टोन डिजाइन देखा जा सकता है। इसके बैक पर प्रतिष्ठित ब्लैक और रेड कलर पर Coca-Cola लिखा हुआ देखने को मिल सकता है।

Full HD Display

स्मार्टफोन Realme 10pro 5G Coca-Cola Edition में 6.72 इंच के फुल HD+ Display के साथ 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिल सकती है।

यह एक डुअलसिम ओरिएंटेड डिवाइस होगा, जो एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर चलता है।

यह स्मार्टफोन 6एनएम स्नैपड्रैगन 695 5G SOC से लैस हो सकता है, जो एड्रेनो A619 जीपीयू और 8 जीबी LPDDR4X रैम के साथ आता है।

ऐसे होंगे कैमरे 

फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल कैमरा सेटअप होगा। इसमें 108MP सैमसंग HM6 का मेन सेंसर और 2MP का पोट्रेट सेंसर होगा।

सेल्फी के लिए हैंडसेट Realme 10pro 5G Coca-Cola Edition में 16MP का फ्रंट फेसिंग सेंसर मिल सकता है।

Realme 10pro 5G Coca-Cola Edition

credit: twitter

स्मार्टफोन में 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000 mAh की बैटरी डाली गई है।

Also Read: अब Twitter के जैसे Instagram भी ब्लू टिक के करेगा चार्ज, चल रही पेड सब्सक्रिप्शन लाने की योजना

कंपनी का दावा है कि यह 20 मिनट में 50 प्रतिशत तक बैटरी चार्ज कर सकती है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp