Top News

असम रेप केस में नया मोड़, बांग्‍लादेशी निकले सभी अपराधी, पुलिस ने शेयर किए सबूत

एक महिला के साथ बलात्कार और मारपीट की एक क्लिप सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से शेयर किए जाने के बाद, 27 मई गुरुवार को बेंगलुरु पुलिस ने केस से संबंधित अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन जांच में एक सच सामने आया है जो हैरान कर देने वाला है।

इस केस से संबंधित सभी आरोपी अवैध बांग्लादेशी प्रवासी हैं जो भारत में अवैध तरीके से रह रहे हैं। खबरों की माने तो ये अपराधी ऐसी घटनाओं को लगातार अंजाम देते रहे हैं। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद यह लोग पब्लिक और पुलिस की नजर में आए।

यहां पढ़ें असम रेप से जुड़ी पूरी जानकारी: जोधपुर-असम रेप केस, एक अंजान घटना से देश हुआ शर्मसार, लोगों ने वीडियो शेयर कर मांगा इंसाफ

वहीं दूसरी तरफ  रेप केस में पीड़िता पड़ोसी राज्य में है और उसकी तलाश के लिए पुलिस टीम भेजी गई है, ताकि वह जांच में शामिल हो सके और इन लोगों पर कार्यवाही की जा सके।

अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक ये सभी एक ही गुट के हैं और माना जा रहा है कि ये बांग्लादेश के रहने वाले हैं. पीड़िता जो एक बांग्लादेशी भी है, उसे तस्करी के लिए भारत लाया गया था और एक वित्तीय मामले के कारण उसे प्रताड़ित और क्रूर किया गया था।

सोशल मीडिया पर लोगों ने उठाया CA NRC का मुद्दा

जैसे ही पुलिस द्वारा अपराधिओं को बांगलादेशी बताया गया तो सोशल मीडिया पर CA NRC का मुद्दा फिर से उठने लगा है लोग CA NRC को सपोर्ट कर रहे हैं और बता रहे हैं कि अगर सीए एनआरसी देश में लागू हो जाए तो लोग अवैध रूप से देश में नहीं रह सकेगें और ऐसी घटनाओं को रोका जा सकेगा।

भागने की कोशिश में दो अपराधी घायल-

गिर फ्तार होने के बाद 4 अपराधिओं में से 2 ने भागने की कोशिश की जिसके बाद बेंगलुरू पुलिस ने पैर पर फायरिंग की और दोनो अपराधि घायल हो गए जिनका इलाज चल रहा है।

यहां पढ़ें असम रेप से जुड़ी पूरी जानकारी: जोधपुर-असम रेप केस, एक अंजान घटना से देश हुआ शर्मसार, लोगों ने वीडियो शेयर कर मांगा इंसाफ

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp