Top News

पुरानी करेंसी बिक्री पर RBI की चेतावनी, आप भी हो जाएं सावधान वरना होंगे ठगी के शिकार

RBI

RBI Alert For Selling Old Coin or Note: बढ़ते डिजिटाइजेशन (Digitalisation) के दौर में हम सभी के जीवन में इंटरनेट (Internet) का बहुत बड़ा रोल है। आजकल लगभग हर काम इंटरनेट की मदद से किया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में ऑनलाइन सिक्के खरीदने बेचने (Online Selling of Old coin and Currency) का चलन बहुत तेजी से बढ़ा है।

RBI

credit: google

आजकल लोग पुराने सिक्के और नोट ऑनलाइन आसानी से बेच पा रहे हैं। लेकिन, सिक्के और नोट बेचने की आड़ में कुछ साइबर अपराधी (Cyber Fraud) इसका गलत फायदा उठा रहे हैं। अगर आप भी पुराने सिक्के और नोट बेचने या खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो पहले रिजर्व बैंक की तरफ से दी गई ये जानकारी जरूर देख लें।

ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले लोग लगातार ग्राहकों को चूना लगाने की फिराक में रहते हैं। इसके लिए वो रोजाना नए-नए तरीके इजात करते हैं।

RBI ने ट्वीट कर क्या कहा

भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट जारी कर कहा, RBI के संज्ञान में यह बात सामने आई है कि कुछ तत्व गलत तरीके से RBI के नाम और लोगो का इस्तेमाल कर रहे हैं और विभिन्न ऑनलाइन, ऑफलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए पुराने बैंक नोट और सिक्कों को बेचने के लिए लोगों से शुल्क/ कमीशन या टैक्स मांग रहे हैं।’

रिजर्व बैंक ने अपने बयान में कहा है, ‘वह इस तरह की किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं है और इस तरह के ट्रांजैक्शन के लिए किसी से कोई शुल्क या कमीशन कभी नहीं मांगेगा। साथ ही बैंक ने कहा है कि उसने किसी संस्था या व्यक्ति को इस तरह की गतिविधियों के लिए किसी तरह का कोई प्राधिकार नहीं दिया है।’

RBI

credit: google

‘RBI की कोई डील नहीं’

आपको बता दें कि आरबीआई इस तरह के मामलों में डील नहीं करता है और ना ही कभी किसी से इस तरह के शुल्क या कमीशन मांगता है। बैंक ने कहा, ‘RBI ने किसी संस्था, कंपनी या व्यक्ति इत्यादि को इस तरह के ट्रांजैक्शन पर रिजर्व बैंक की ओर से शुल्क या कमीशन लेने के कोई अथॉरिटी नहीं दी है। RBI आम लोगों से इस तरह के जाली और धोखाधड़ी वाले ऑफर्स के झांसे में नहीं आने की सलाह देता है।’

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp