Top News

रणदीप हुड्डा बर्थडे स्पेशल: वेटर से लेकर बॉलीवुड तक सफर तय करके ऐसे बने सुपरस्टार

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग के लिए जाने वाले अभिनेता रणदीप हुड्डा 20 अगस्त को अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं। लेकिन क्‍या आप जानते हैं दुनियां में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाना वाला सुपरस्‍टार कभी वेटर का काम किया करता था।

रणदीप को अपनी शुरूआती पढ़ाई जोकि उन्‍होनें हरियाणा के सोनीपत में थी के बाद आगे की पढ़ाई के लिए ऑस्‍टेलिया के मलबर्न जाना पड़ा था। वहां रणदीप हुड्डा को अपना खर्च चलाने के लिए कई तरह के काम करने पड़े थे जिनमें से एक वेटर का काम था।  एक इंटरव्यू उन्‍होनें इस बात का खुलासा किया था कि ऑस्ट्रेलिया में रहना उनके लिए काफी मुश्किल था। वहीं अपने गुजारे के लिए उन्हें वहां ड्राइवर से लेकर वेटर तक का काम करना पड़ा था।

मानसून वेडिंग से की बॉलीवुड की शुरूआत

उन्होंने वर्ष 2001 में मीरा नायर की मॉनसून वेडिंग के साथ बॉलीवुड में शुरूबात की। इसके बाद से उन्होंने वन्‍स अपॉन टाइम्‍स इन मुबंई, बीवी और गैंगस्टर सहित कई फिल्मों में अभिनय किया है। जिनमें से जन्नत 2, जिस्म 2, हाइवे, रंग रसिया और सरबजीत उनकी हिट फिल्‍में हैं।

उनके जन्मदिन पर, उनकी कुछ फ़िल्मों पर नज़र डालते हैं, जिनमें उनकी कमाल की एक्टिंग देखने को मिली।

1. रंग रसिया:

भारतीय चित्रकार राजा रवि वर्मा के जीवन पर आधारित फिल्म है। इसमें उन्‍होनें एक चित्रकार के चरित्र को चित्रित किया।

2. साहेब, बीवी और गैंगस्टर:

तिग्मांशु धूलिया की 2011 की फिल्म में, हुड्डा ने जिमी शेरगिल और माही गिल के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी। उन्होंने एक महत्वाकांक्षी युवक, बबलू की भूमिका निभाई, जिसे एक विवाहित महिला से प्यार हो जाता है।

3. हाइवे:

2014 में हुड्डा ने इम्तियाज अली की फिल्‍म हाइवे में काम किया। अभिनेता ने फिल्म में एक अपहरणकर्ता की भूमिका निभाई है। जिसमें उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया।

4. सरबजीत:

2016 की जीवनी पर आधारित नाटक फिल्म में रणदीप हुड्डा ने एक भारतीय व्यक्ति सरबजीत सिंह की भूमिका निभाई है, जिसे 1991 में पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय ने मौत की सजा सुनाई थी और जिसके परिणामस्वरूप कथित आतंकवाद और जासूसी के आरोप में 22 साल जेल में रहे। ओमंग कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ऐश्वर्या राय भी हैं।

यह भी जरूर पढ़े-गुजरात: एग्जाम कैंसिल करवाने के लिए छात्र ने हैक किया कॉलेज पोर्टल, गिरफ्तार

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp