Top News

कर्ज से परेशान ट्रक ड्राईवर ने बाप और भाई के साथ गढ़ी लूट की झूठी कहानी, चोरी से बेच दी 12 लाख लहसून, छिपा दिया ट्रक

कर्ज से परेशान झालावाड़ निवासी एक युवक ने लूट की झूठी वारदात की कहानी रच दी। इस दौरान युवक ने अपने भाई के साथ मिलकर लगभग 12 लाख रुपए की लहसून बेच दी और घटना लूट की लगे। इसलिए राजस्थान से मप्र आकर ट्रक को छिपा दिया और भोपाल के बिलखिरिया क्षेत्र में लूट की झूठी कहानी गढ़ दी। 

दरअसल मंगलवार सुबह बिलखिरिया क्षेत्र में झागरिया पहाड़ी के पास जंगल में गांव वालों को दो युवक पेड़ से बंधे हुए मिले थे। दोनों की रस्सियां खोलने पर ट्रक चालक ने अपना नाम शमशेर खां (24 साल) और क्लीनर ने शमशाद खां (21 साल) नाम बताया।  

भोपाल आकर रची झूठ की कहानी : 


जिसके बाद मौके पर पहुंची बिलखिरिया थाना पुलिस को दोनों ने बताया कि वे दोनों सगे भाई हैं और वे राजस्थान से लहसुन लेकर उड़ीसा जा रहे थे। इसी दौरान देर रात बुलेरो सवार बदमाशों ने भोपाल के बिलखिरिया इलाके में लहसुन से भरे ट्रक को लूट लिया। लुटेरे दोनों को पेड़ से बांध कर ट्रक लूट कर ले गए। इस तरह लुटेरे 12 लाख का लहसून, 15 लाख के ट्रक के अलावा दो मोबाइल और 6 हजार रुपए भी लूट लिए। हालांकि पुलिस मामले को शुरुआत से ही संदिग्ध मान रही थी।

यह है मामला : 


लेकिन जब पुलिस ने मामले की सख्ती से पूछताछ की तो लहसून की लूट की कहानी फर्जी निकली। पुलिस द्वारा की गई सख्त पूछताछ के बाद ट्रक चालक शमशेर खां और उसका भाई शमशाद टूट गए और दोनों ने पुलिस को बताया कि इस पूरी वारदात में उनका पिता जाकिर खां भी उनके साथ शामिल है।

पुलिस द्वारा की गई सख्त पूछताछ में शमशेर ने बताया कि उस पर करीब 20 लाख रुपए का कर्ज है, लेकिन कर्ज न चुका पाने के कारण परेशान दोनों भाइयों ने अपने पिता के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम देने का फैसला लिया।

दोनाें भाइयाें ने 14 जुलाई को कोटा से 28 टन लहसुन ट्रक RJ17 GA 5286 मे लोड किया और इसे राजस्थान के झालावाड़ और बारा जिले में मंडी व्यापारियों को बेच दिया। बाद में ट्रक को गोहरगंज थानांतर्गत तिलेंदी गांव के आगे मेन रोड पर खड़ा कर दिया और झागरिया पहाड़ी के पास बिलखिरिया में ट्रक की लूट की झूठी कहानी गढ़ दी।

यह भी पढ़ें : भोपाल की यह खूबसूरत मॉडल भी राज कुंद्रा के साथ करती है पोर्न फिल्मों का कारोबार

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp