Top News

ब्रेकिंग न्‍यूज: देश के सबसे बडे न्‍यूज ग्रुप दैनिक भास्‍कर पर पड़ी आयकर विभाग रेड, जानिए क्‍या है मामला

22 जुलाई गुरूवार सुबह आंयकर विभाग ने एक संदिग्ध कर चोरी मामले में देश भर में दैनिक भास्कर समूह के परिसरों पर छापे मारी की है।

अभी मामले का पूरा विवरण सामने नहीं आया है। लेनिक  दैनिक भास्‍कर ग्रुप के जिन परिसर या कार्यालयों की तलाशी ली जा रही है उनमें महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान के साथ-साथ दिल्ली भी शामिल है।

छापे मारी की इस खबर ने राजनीति का रूप धारण कर लिया है। कांग्रेस नेता के बडे तेना जयराम रमेश ने दैनिक भास्‍कर की छापे पर इस रिपोर्ट पर ट्वीट करते हुए कहा कि कि: “अपनी रिपोर्टिंग के माध्यम से दैनिक भास्कर ने मोदी शासन के COVID-19 महामारी के विफलताओं को उजागर किया है। इसकी कीमत देश के सबसे बडे न्‍यूज ग्रुप को चुकानी पड रही है।

हालांकि इस खबर से जुडी कोई डीटेल सामने नहीं आयी है लेकिन ट्वीटर पर कुछ बडे राजनेताओं ने इस पर आपत्ति जताना शुरू कर दिया है।

यहां देखें लोगों की प्रतिक्रिया-

यह भी जरूर पढें- वीडियो: राज कुंद्रा के सपोर्ट में आयीं अभिनेत्री गहना वशिष्‍ट, वीडियो शेयर कर दी अपनी राय

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp