Politics

Rahul Gandhi: सभी चोरों का उपनाम “ मोदी ” ही क्यों है ? कहना पड़ा राहुल को भारी

Rahul Gandhi

भारतीय कांग्रेस अध्यक्ष Rahul Gandhi मीडिया की सुर्खियों में अक्सर बने ही रहते है, वह अपने विवादित बयान के लिए अक्सर हास्य पात्र बन जाते है। किसी न किसी संदिग्ध विषय पर अपनी टिप्पणी देते हुए Rahul Gandhi को देखा जा सकता है। इनकी व्यंग से भरी टिप्पणियां सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती है।

जहां जहां से राहुल गुजरे वहां से काग्रेंस की सरकार भी गुजर गई

Rahul Gandhi

Credit: Google

वर्ष 2022 में काग्रेंस नेता Rahul Gandhi ने भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत 7 सितम्बर से की थी, जो 30 जनवरी 2023 में पूरी हुई। यह यात्रा का मूल रुप भारत के लोगों में एकता कायम करना था, और साथ ही 2023 में होने वाले चुनाव के लिए काग्रेंस की जीत की पुष्टि भी जनता द्वारा लेनी थी।

इस यात्रा के बीच कुछ ऐंसे अद्वितीय चमत्कार सामने आए, जिन्हे सुनकर Rahul Gandhi की नीति पर आपको हंसी आ जाएगी। जहां एक तरफ यात्रा भारत को जोड़ने में लगी थी, वहीं दूसरी ओर पार्टी काग्रेंस छोड़ने में लगी हुई थी।

Also Read: Patna Railway Station: 3 मिनिट तक दर्जनों टीवी पर चले अश्लील फिल्म,एजेंसी पर दर्ज किया केस

यात्रा के फलस्वरुप यह हुआ कि जहां से Rahul Gandhi गुजरे, वहां वहां से उनकी सरकार भी गुजरती चली गई। राहुल गांधी की इस यात्रा का जो उद्देश्य था वह पूरा भले न हुआ हो, पर अपने विधायक खोकर दुख जरुर हुआ था।कई लोगों ने जहां पार्टी का सपोर्ट किया औऱ अगली बार काग्रेंस को ही वोट देने की स्वीकृति दी वहीं उन्ही की काग्रेंस सरकार के लोगो ने पार्टी से स्तीफा देकर खत्म टाटा बाय बाय कह दिया।

मोदी उपनाम पर कमेंट करना राहुल गांधी को पड़ा भारी

Rahul Gandhi

Credit: Google

बात 2019 की है, लोकसभा के चुनाव चल रहे थे। चुनाव की एक रैली में सभा को संबोधित करते हुए Rahul Gandhi ने कहा कि कैसे मोदी सरनेम वाले चोर है। राहुल गांधी का यह बयान का गुजरात में बड़ा विरोध हुआ।

भाजपा विधायक औऱ गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने इस वक्त पर अपनी प्रतिक्रिया दिखाई और उन्होने Rahul Gandhi के खिलाफ कोर्ट में याचिका भी दर्ज की।मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एचएच शर्मा ने  पक्षो की अंतिम दलीलें सुनकर 23 मार्च सुनवाई हेतु निश्चित की है।

कीरिट पालीवाल का कहना है कि स्वयं Rahul Gandhi को आदेश के समय पारित होना होगा।राहुल गांधी को मोदी को चोर कहना काफी महंगा पड़ता नजर आ रहा है

Also Read: विराट कोहली के बाद Umesh Yadav भी पहुंचे बाबा महाकाल की शरण में

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp