IPL 2023

IPL 2023: इकाना में 1 अप्रैल को प्रस्तावित मैच की तैयारियां जोरों पर, एक CLICK में जानिए सारे प्रोटोकॉल

IPL 2023

IPL 2023: टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का शुभारंभ 31 मार्च से हो रहा है। लखनऊ स्थित इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में IPL 2023 का पहला मैच एक अप्रैल को प्रस्तावित है। जिसे लेकर सुरक्षा इंतजाम जोरों पर है। सुरक्षा के लिहाज से ग्राउंड को सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिया गया है। साथ ही स्टेडियम में 3200 पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की जाएगी।

गौरतलब है कि इकाना क्रिकेट स्टेडियम में IPL 2023 के मैच सुनियोजित हैं। जिसे लेकर सारी तैयारियां जोरों पर है। इसी क्रम में दर्शकों के वाहनों के लिए 16 पार्किंग बनाई गई हैं। इसमें से 11 पार्किंग स्टेडियम के बाहर व 5 पार्किंग स्टेडियम परिसर के भीतर होंगी।

प्रेसवार्ता के दौरान एडीसीपी ट्रैफिक अजय कुमार ने बताया कि पास व टिकट के आधार पर सुरक्षाकर्मी उचित पार्किंग में दर्शकों को भेजेंगे। इस दौरान ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर उपेंद्र कुमार अग्रवाल, डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर, डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल व एडीसीपी ट्रैफिक अजय कुमार भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: IPL 2023 पर चोटों का साया, दर्जन भर से ज्यादा खिलाड़ी चोटिल, देखिए आपके स्टार खिलाड़ी की स्थिति

‘VIP के सुरक्षाकर्मियों को प्रवेश नहीं

इकाना में IPL 2023 के सुरक्षा इंतजाम को लेकर ज्वाइंट सीपी ने बताया कि मैच देखने जो भी वीवीआईपी व वीआईपी आएंगे, जिनके साथ सुरक्षाकर्मी होंगे, उन सुरक्षाकर्मियों को पार्किंग में रुकना होगा। वीवीआईपी दर्शकों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। उनके साथ आए गनर भीतर स्टैंड में प्रवेश नहीं कर पाएंगे।

IPL 2023

credit: google

‘पुलिसकर्मियों के बने कार्ड’

जेसीपी ने बताया कि तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी। एक स्टेडियम के स्टैंड में। दूसरी स्टेडियम परिसर व तीसरी स्टेडियम के बाहर। इसमें सभी पुलिसकर्मियों को अलग-अलग रंग के कार्ड दिए जाएंगे, जिससे वह वहीं पर रहें जहां पर उनकी ड्यूटी लगाई जाए।

‘शहीद पथ का प्लान’

सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे पुलिस अफसरों ने बताया कि IPL 2023 के दौरान आम लोगों के लिए शहीद पथ रोजाना की तरह ही खुला रहेगा। अपील की है कि शहीद पथ पर कोई वाहन रोक कर सवारी न भरे। जेसीपी ने बताया कि एक प्लान ये भी है कि अगर शहीद पथ पर लोड बढ़ा और जाम जैसे हालात बने तो उसका ट्रैफिक रोका जाएगा, अन्यथा नहीं।

वाहन चालकों के लिए निर्देश-

  • कमता की तरफ से आने वाले वाहन अहिमामऊ शहीद पथ रैंप से नीचे उतरकर बाएं मुड़कर सुल्तानपुर रोड पर लगभग 1.5 किमी आगे चलकर एचसीएल तिराहे से बाएं मुड़कर निर्धारित पार्किंग में खड़े होंगे।
  • शहीद पथ मोड़ की तरफ से आने वाले वाहन अहिमामऊ अंडरपास चौराहे से दाहिने मुड़कर सुलतानपुर रोड पर लगभग 1.5 किमी आगे चलकर एचसीएल तिराहे से बाएं मुड़कर निर्धारित पार्किंग में खड़े होंगे।
  • कैंट अर्जुनगंज बाजार की तरफ से आने वाले वाहन अहिमामऊ अंडरपास चौराहे से सीधे सुल्तानपुर रोड पर लगभग 1.5 किमी आगे चलकर एचसीएल तिराहे से बाएं मुड़कर निर्धारित पार्किंग में खड़े होंगे।
  • सुल्तानपुर की तरफ से आने वाले वाहन एचसीएल तिराहे से दाहिने मुड़कर निर्धारित पार्किंग में खड़े होंगे।

पार्किंग व्यवस्था पर एक नजर-

  • नार्थ/साउथ स्टैंड के दर्शकों के वाहन पार्किंग पी-5, 6, 9 में खड़े होंगे।
  • ईस्ट / वेस्ट स्टैंड के दर्शकों के वाहन पार्किंग पी-7, 8, 10, 11 में खड़े होंगे।
  • वाहन पास होने पर P0, P1, P2, P3, P3A पर पार्किंग सीमित संख्या में अनुमन्य होगी।
  • दो पहिया वाहनों की पार्किंग P4 में होगी।

स्टैंड में दर्शकों का प्रवेश निर्धारण-

  • ईस्ट स्टैंड के दर्शक स्टेडियम के गेट नं- 5 से प्रवेश करेंगे।
  • वेस्ट स्टैंड के दर्शक स्टेडियम के गेट नं- 2 से प्रवेश करेंगे।
  • नॉर्थ स्टैंड के दर्शक स्टेडियम के गेट नं- 1 से प्रवेश करेंगे।
  • साउथ स्टैंड के दर्शक स्टेडियम के गेट नं- 4 से प्रवेश करेंगे।
IPL 2023

credit: google

IPL 2023: दर्शकों के लिए निर्देश-

  • निर्धारित पार्किंग में वाहन खड़ा करने के बाद पैदल पथ का प्रयोग कर निर्धारित गेट से प्रवेश करना होगा।
  • स्टेडियम के अंदर निर्धारित कार पासधारक वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा।
  • बोतल, लाइटर, केन, ज्वलनशील पदार्थ, आतिशबाजी, हथियार, लोहे की वस्तु व अन्य आपत्तिजनक वस्तु/ पोस्टर आदि ले जाना प्रतिबंधित है।
  • दर्शकों का स्टेडियम में प्रवेश शाम चार बजे से शुरू होगा।
  • कैंसर इंस्टीट्यूट पर वाहन खड़ा करने वाले दर्शकों को वहां उपलब्ध शटल बसों द्वारा स्टेडियम तक पहुंचाया जाएगा।
  • मोटर वाहन का पास अलग-अलग रंगों में तैयार कर निर्गत किया गया है। रंग के हिसाब से पार्किंग स्थल एवं गेट निर्धारित हैं, उसी आधार प्रवेश करना होगा और तय स्थान पर वाहन पार्क करने होंगे।

यह भी पढ़ें: Coaches Hold the Mighty Power of Guiding “Weak” Captains – IPL Takes Inspiration from Football

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp