Trending

Poco X5 5G भारत में लॉन्च, जानें क्या है खास

Poco X5 5G

​Poco X5 5G Price in India : पोको ने हाल ही में भारत में एक मिड रेंज वाला 5G फोन लॉन्च किया है और इसकी कीमत 20000 रुपये से भी कम है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। POCO India ने #The5GAllStar की टैगलाइट के साथ फोन का डेब्यू किया है।

पोको इंडियन मार्केट में अपना एक और नया 5G स्मार्टफोन लेकर आई है। इसे POCO X5 5G के नाम से लॉन्च किया गया है। POCO X5 कंपनी की लोकप्रिय X-सीरीज का एक नया एडिशन है। फोन की खास बात ये है कि ये Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 6.67 इंच के 120Hz सुपर AMOLED डिस्प्ले, 48MP ट्रिपल कैमरा और 33W फास्ट चार्जिंग जैसे धांसू फीचर्स मिलते हैं।

देखें स्पेसिफिकेशन्स

  • लॉन्च डेट: March 14, 2023 (Official)
  • मॉडल: पोको X5 5G
  • कीमत: ₹ 18,999
  •  48 MP + 8 MP + 2 MP
  •  6.67 inches (16.94 cm)
  •  Qualcomm Snapdragon 695
  •  6 GB
  •  128 GB
  •  5000 mAh
Poco X5 5G

credit: google

​Poco X5 5G के फीचर्स-

POCO X5 5G की बैटरी​

स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है जो 33W फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन को 22 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: Artificial Plants for Home Decoration

Poco X5 5G

credit: google

POCO X5 5G का कैमरा​

X सीरीज के कैमरा फीचर्स की बात करें तो फोन में 48MP अपर्चर के साथ f/1.8 का प्राइमरी सेंसर मिलता है। डिटेलिंग के लिए इसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर भी शामिल है। कैमरा फीचर्स में एचडीआर, नाइट मोड और एआई सीन डिटेक्शन कैप्चर मोड्स का सपोर्ट दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 13MP का सेल्फी सेंसर मिलता है।

POCO X5 5G की कीमत​

फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है जिसमें 6GB+128GB और 8GB+256GB शामिल हैं। इसे तीन कलर ऑप्शन सुपरनोवा ग्रीन, वाइल्ड कैट ब्लू, जगुआर ब्लैक में खरीदा जा सकता है। भारत में इनकी कीमत 18,999 रुपये और 20,999 रुपये है। फोन की सेल 21 मार्च से शुरू होगी। कंपनी लॉन्च ऑफर के तहत फोन पर बैंक डिस्काउंट भी दे रही है जिसमें ICICI बैंक कार्ड का इस्तेमाल करके 2,000 रुपये तक की छूट का फायदा लिया जा सकता है। इसके साथ ही फोन 2,000 रुपये की एडिशनल एक्सचेंज छूट भी मिल रही है।

Poco X5 5G

credit: google

POCO X5 5G का प्रोसेसर​

POCO X5 5G सेगमेंट में सबसे पावरफुल 5G प्रोसेसर वाला फोन है और इसमें स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस है। POCO X5 5G 7 5G बैंड के साथ आता है और इसमें 2.5Gbps तक की डाउनलोड स्पीड मिलती है। साथ ही इसमें डुअल 5G सपोर्ट भी मिलता है।

इसे भी पढ़ें: Alto 800 और Alto K-10 सबसे कम दामो मे उपलब्ध ये दो कारे, कौन सी है बेहतर ?

POCO X5 5G का डिस्प्ले​

POCO X5 5G में 6.67″ का बड़ा डिस्प्ले FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलता है और ये कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड है। ये सुपर-रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है। बेहतर आउटडोर एक्सपीरियंस के लिए इसमें सनलाइट मोड के साथ 1200nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। डिस्प्ले एसजीएस केयर सर्टिफिकेशन और एसजीएस सीमलेस प्रो के साथ आता है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp