Automobile

Mahindra की यह धांसू कार लोगों को खूब आ रही है पसंद, चाहिए क्या है इसमें ऐसा खास

People are liking this cool car of Mahindra very much.

Mahindra: भारत की कार मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनी Mahindra की गाड़ियों को भारत के लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं, और पिछले कुछ सालों में महिंद्रा ने अपनी पुरानी गाड़ियों को नए लुक में उतारा है जिसके बाद उनकी डिमांड और भी ज्यादा बड़ी है और उनमें से ही एक कार महिंद्रा xuv700 है। और यदि आप इस समय एक धांसू SUV Car लेने का विचार बना रहे हैं तो आज हम आपको xuv700 के खास फीचर्स के बारे में जानकारी देंगे जिसे जानने के बाद आप इस कार को खरीदने का निर्णय ले सकते हैं।

महिंद्रा XUV700 इंजन डीटेल्स (Mahindra XUV700 Engine Details)

महिंद्रा XUV700 में दो इंजन आते है इस कार में डीजल इंजन 2198 सीसी है और पेट्रोल इंजन 1999 सीसी है और यह कार 182bhp मैक्स पावर जेनरेट करती है, और इसमें 450Nm मैक्स टॉक है और इसमें चार सिलेंडर मिलते है इस कार की लंबाई 4695mm है और चौड़ाई 2750mm है।

 

महिंद्रा XUV700 के स्पेसिफिकेशन्स (Mahindra XUV700 Specifications)

  • माइलेज:- यह कार 17km का माइलेज देती है।
  • बूट स्पेस:- इस गाड़ी में 240 लीटर का बूट स्पेस है।
  • फ्यूल टाइप:- यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में आती है।
  • फ्यूल टैंक कैपेसिटी:- महिंद्रा xuv700 में 60 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी है।
  • बॉडी टाइप:- यह एक एसयूवी कार है।
  • सीटिंग कैपेसिटी:- इस कार में 7 सीटिंग कैपेसिटी है।

महिंद्रा XUV700 के फ़ीचर्स (Mahindra XUV700 Features)

  • इस कार में पावर स्टेरिंग दी गई है।
  • इस गाड़ी में एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं।
  • यह कार में फॉग लाइट भी मिलती है।
  • महिंद्रा XUV700 में एयर कंडीशन का फीचर्स भी मिलता है।
  • इस कार में 12 स्पीकर के साथ टच स्क्रीन भी लगाई गई है।
  • इस गाड़ी में वायरलेस चार्जर के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी है।

यह भी पढ़े:- Hyundai Creta और Tata Nexon में से कौन है बेहतर, जानिए किस SUV Car में मिलेंगे ज्यादा फीचर्स

Mahindra XUV700 Safety Features

इस कार में आपको ड्राइवर एयरबैग के साथ पैसेंजर एयरबैग और साइड एयर बैग फ्रंट दिए गए हैं इस गाड़ी में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी उपलब्ध है और इस कार में सेंट्रल लॉकिंग के साथ चाइल्ड सेफ्टी लॉक भी दिए गए हैं इस कार में आपको 360 कैमरा भी देखने को मिलता हैं।

महिंद्रा XUV700 की कीमत (Mahindra XUV700 Price)

जब से महिंद्रा कंपनी ने महिंद्र एक्सयूवी 700 को न्यू लुक में उतारा है तब से इस गाड़ी की डिमांड में भयंकर बढ़ोतरी हुई है, और इसी वजह से इस गाड़ी को हर महीने काफी ज्यादा लोग खरीदते हैं। और यदि आप भी इस गाड़ी को खरीदने का विचार बना रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की इसके बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 14.03 लाख रुपए है, और इस गाड़ी के टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 26.57 लाख रुपए है लेकिन जब भी आप इसको खरीदने जाएंगे तो इसकी ऑन रोड कीमत इससे अधिक रहेगी।

 

यह भी पढ़े:- Infinix के इस मोबाइल में मिलेगी 8GB रैम, बेहतरीन कैमरे के साथ मिलेगा शानदार प्रोसेसर, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp