IPL 2023

Pakistani Cricketer in IPL: इन 11 पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने जब IPL में मचाई थी धूम, जानें इन प्लेयर्स के नाम!

Pakistani Cricketer in IPL

Pakistani Cricketer in IPL: आईपीएल का आगाज होने के लिए बस एक दिन ही बचा है। कल का दिन निकलने के बाद फैंस लगातार चौके-छक्के और विकेट चटकने का आनंद लेते नजर आएंगे। ऐसे में बात पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल (PSL) की भी होनी लाजमी है।

बता दें कि पीएसएल में शाहीन शाह अफरीदी की कप्तानी में लाहौर कलंदर्स ने लगातार दूसरी बार खिताब जीता है। लेकिन क्रिकेट फैंस पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलते नहीं देख सकेंगे। (Pakistani Cricketer in IPL)

बता दें कि पहले पाकिस्तान के कुछ प्लेयर्स आईपीएल में खेल चुके हैं। आइए जानते हैं वो कौन से खिलाड़ी हैं, जिन्होंने IPL में अपने बल्ले से रनों की बरसात की। (Pakistani Cricketer in IPL)

KKR में ज्यादा पाकिस्तानी खेले

बात साल 2008 के आईपीएल सीजन के बाद की है। जब भारत और पाक के बीच अच्छे रिश्ते नहीं रहे और राजनीतिक तनाव के कारण पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में मौका नहीं दिया गया है। (Pakistani Cricketer in IPL)

लेकिन यहां हम आपको जानकारी दें दें कि पाकिस्तानी प्लेयर्स को पहला और आखिरी मौका इसी सीजन 2008 में मिला था। पहले सीजन में 8 टीमें थीं, जिनमें से पांच में ही पाकिस्तानी प्लेयर्स खेलते नजर आए थे।

Pakistani Cricketer in IPL

इस सीजन में शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक और शोएब अख्तर सहित 11 प्लेयर्स को अवसर मिला था। कोलकाता नाइट राइडर्स में सबसे अधिक चार पाकिस्तानी खिलाड़ी खेले थे। इनमें उमर गुल, सलमान बट, मोहम्मद हफीज, शोएब अख्तर शामिल थे। (Pakistani Cricketer in IPL)

Also Read: MS Dhoni Retire after IPL 2023? Check what Rohit Sharma says

इन टीमों में नहीं मिला था मौका

राजस्थान रॉयल्स टीम में तीन प्लेयर कामरान अकमल, सोहेल तनवीर और यूनुस खान को अवसर दिया गया था। जबकि दिल्ली डेयरडेविल्स टीम में दो खिलाड़ियों मोहम्मद आसिफ और शोएब मलिक को मौका दिया गया था।

Pakistani Cricketer in IPL

हैदराबाद की टीम डेक्कन चार्जर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु में एक-एक खिलाड़ी को स्थान मिला था। हैदराबाद ने शाहिद अफरीदी और बेंगलुरु टीम ने मिस्बाह उल हक को अपनी टीम में अवसर दिया था। बता दें कि CSK, KXIP, MI में कोई भी पाकिस्तानी क्रिकेटर नहीं था।    (Pakistani Cricketer in IPL)

Also Read: IPL 2023 Update: मुंबई इंडियंस को लगा झटका, बुमराह नहीं होंगे टीम में। रोहित को मिल सकता है आराम!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp