Informative

Karnataka Assembly Election 2023: EC ने की विस चुनाव की तारीख की घोषणा, एक क्लिक में जानिए मतदान और नतीजे की डेट

Karnataka Assembly Election

Karnataka Assembly Election Date: निर्वाचन आयोग ने आज सुबह 11:30 बजे कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) कार्यक्रम को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस संपन्न की। इस दौरान निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया। जहां मतदान की तारीख 10 मई रखी गई है, तो वहीं मतगणना की तारीख 13 मई तय हुई है।

Karnataka Assembly Election Date:

                नोटिफिकेशन                        13 अप्रैल
                   नामांकन                        20 अप्रैल
      नामांकन वापस लेने की तारीख                       24 अपैल
                   मतदान                         10 मई
                 मतगणना                         13 मई

 

चुनाव आयुक्त ने दी जानकारी

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की ओर से संबोधित किया गया। उन्होंने बताया कि कर्नाटक में कुल 224 विधानसभा सीटों में से 36 सीटें एससी के लिए और 15 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं। इस चुनाव में कुल 5,21,73,579 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

karnataka assembly election

credit: google

‘58,282 पोलिंग स्टेशन का निर्माण’

चुनाव आयोग के मुताबिक इस चुनाव के लिए कर्नाटक में कुल 224 विधानसभा सीटों पर 58,282 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। हर पोलिंग स्टेशन पर लगभग 883 मतदाताओं का औसत होगा। इतना ही नहीं 1320 मतदान केंद्रों का प्रबंधन महिला अधिकारियों के पास होगा।

यह भी पढ़ें: Bombay HC: आवारा कुत्तों को खाना खिलाने से रोका, कोर्ट ने कहा- ‘जानवर भी जीवित प्राणी, देखभाल जरूरी

‘240 मॉडल मतदान केंद्र’

बता दें कि आयोग ने इस बार कर्नाटक में 240 मॉडल मतदान केंद्र बनाने की बात कही है। चुनाव आयुक्त ने कहा कि कर्नाटक में नए मतदाताओं को जोड़ने का लक्ष्य रहा है। हालांकि, बुजुर्ग मतदाताओं के लिए भी सुविधाएं बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि 80 साल से ज्यादा उम्र के लोग घर से ही वोट कर सकेंगे।

‘एडवांस एप्लीकेशन से युवाओं को जोड़ा’

चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आगे बताया कि 18 से 19 साल के बीच के पहली बार वोट करने वाले 9,17,241 मतदाता राज्य में हैं। इतना ही नहीं 17 साल की उम्र के 1,25,406 युवाओं ने एडवांस एप्लीकेशन देकर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराया है।

मौजूदा कार्यकाल 24 मई 2023 को खत्म

गौरतलब है कि कर्नाटक की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 24 मई 2023 में खत्म हो जाएगा। उससे पहले चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया संपन्न होनी है। पिछली बार राज्य में मई 2018 में विधानसभा चुनाव हुए थे। तब जनता दल सेकुलर और कांग्रेस ने मिलकर सरकार बनाई थी।

इसमें एचडी कुमारस्वामी मुख्यमंत्री बने थे। लेकिन एक साल और 2 महीने बाद जुलाई 2019 में कांग्रेस और जेडीएस के कई मंत्रियों के इस्तीफे के बाद सरकार गिर गई। फिर बीएस येदुयरप्पा की अगुवाई में बीजेपी ने कर्नाटक में सरकार गठित की थी।

karnataka assembly election

credit: google

2018 विस चुनाव का परिणाम (Karnataka Assembly Election)

वर्ष 2018 विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) में 224 सीटों वाली विधानसभा में भाजपा ने 104 सीटें जीतीं थी। सबसे बड़ा दल होने के बाद भी भाजपा सत्ता से दूर रह गई। जेडीएस और कांग्रेस ने चुनाव बाद गठबंधन करके सरकार बनाई। बाद में कांग्रेस और जेडीएस विधायकों की इस्तीफे के कारण कुमारस्वामी सरकार गिर गई। विधायकों के अपने पाले में आने के बाद बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में बीजेपी ने सरकार बनाई थी।

यह भी पढ़ें: “Rahul Gandhi Peesega Jail Ki Chakki” After His Remarks on PM Modi Sent Him to Jail!!

जब येदियुरप्पा ने छोड़ा CM पद…

कर्नाटक भाजपा के कद्दावर नेता येदियुरप्पा ने अपने चौथे कार्यकाल की दूसरी वर्षगांठ 26 जुलाई 2021 को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। 28 जुलाई 2021 को बसवराज बोम्मई ने उनकी जगह ली। राज्य में अब चुनाव होने हैं। इससे पहले भाजपा और कांग्रेस दोनों ही आंतरिक कलह से गुजर रही हैं। भाजपा पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा और सीएम बसवराज बोम्मई के बीच के मतभेदों को दूर करने में जुटी है। वहीं, कांग्रेस कर्नाटक अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को एकजुट करने में लगी हुई है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp