Gadget

16जीबी रैम और 64 मेगापिक्सल सेल्फी  कैमरा के साथ आएगा Oppo Find N3

Oppo Find N3

Oppo Find N3: विश्व में निरंतर समय संमय पर टेक्नॉलाजी में बदलाव होते आए है। वर्ष 2023 में एक नयी फोन तकनीक का इजाद हुआ है, जिसे फोल्डिंग फोन के नाम से जाना जाता है। हाल ही में 2022 में oppo ने अपने फोल्डिंग फोन को लॉच किया था। इस साल भी ओप्पो एक फोल्डिंग फोन लॉच कर रहा है। Oppo Find N2 के बाद अब ओप्पो Oppo Find N3 लॉच करने के लिए जा रहा है।

Oppo Find N3 के स्पेसिफिकेशन्स (Oppo Find N3 Specifications)

Oppo Find N3

Credit: Google

फिल्हाल इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स की पूर्णतः पुष्टि तो नही हुई है, लेकिन इसके अनुमानित स्पेसिफिकेशन्स बताए गए है। Oppo Find N3 में हमें ट्रिपल कैमरा सेटअप कैमरा देखने को मिलने वाला है। फोन में हमें क्वॉअलकैम स्नेपड्रेगन 8 जेन 2 देखने को मिलने वाला है। साथ ही इस फोन में हमें 16जीबी की धांसू रैम देखने को मिलने वाली है। इसकी अनुमानित स्टोरेज 256जीबी बताई जा रही है। साथ ही इस फोन में हमें 7.1 इंच का बड़ा डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है। वहीं 120HZ का रिफ्रेश रेट देखने को मिलने वाला है। साथ ही इस पंच होल सेल्फी कैमरा देखने को मिलने वाला है।

Oppo Find N3 के फीचर्स (Oppo Find N3 Features)

Oppo Find N3

Credit: Google

ओप्पो द्वारा आने वाले इस फोन में हमें 108 मेगापिक्सल का मैन कैमरा देखने को मिलने वाला है, साथ ही इस फोन में हमें 50मेगापिक्सल के 2 कैमरे मिलने वाला है। साथ ही सेल्फी के लिए 64मेगापिक्सल का बेहतरीन कैमरा देखने को मिलने वाला है। साथ ही इस फोन में हमें 4700mAh की बैटरी देखने को मिलने वाली है, जो की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वही इस फोन फुल HD वीडियो शूटिंग संभव है। साथ ही यह फोन 5 को भी सपोर्ट करता है। ओप्पो के द्वारा आने वाला यह फोन दिखने में भी बेहद खूबसूरत है।

Also Read: डेल का खतरनाक गेमिंग लैपटॉप देख हैरान,64GB रैम औऱ 8TB के साथ औऱ कई खास फीचर्स

Oppo Find N3 की कीमत (Oppo Find N3 price in india )

Oppo Find N3

Credit: GoogleOppo Find N3 की कीमत कपंनी की तरफ से तो फिल्हाल जाहिर नही की गई है। लेकिन इस फोन की कीमत लगभग 96,990 रुपए बताई जा रही है। साथ ही यह फोल्डिंग फोन जल्द ही लॉच भी कर दिया जाएगा। 108 मेगापिक्सल कैमरा औऱ 7.1 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ आने वाला यह फोन भारत में गजब ढाने वाला वाला है। इस फोन की अनुमानित लॉच डेट दिसम्बर 2023 बताई जा रही है। साथ ही लॉचिंग से पूर्व फोन में बड़े बदलाव किए जा सकते है।

Also Read: WWDC में Apple करने वाला है अपने इस प्रोजेक्ट का खुलासा, जानिए क्या कुछ रहेगा प्रोग्राम में खास

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp