Bollywood

Animal ने मचाया ऐसा धमाल कि पिछड़ गई Gadar 2, 700 करोड़ पार पहुंचा कलेक्शन!

बॉक्स ऑफिस पर Animal की दहाड़

Animal: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म Animal ने मात्र 10 दिनों के भीतर 700 करोड़ रुपयों का आंकडा पार कर लिया है और ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने धमाल मचा कर रख दिया है. आपको बता दें कि रिलीज होने के पहले हफ्ते के भीतर ही फिल्म ने 660.89 करोड़ रुपयों का बिजनेस कर लिया था और आमतौर पर जहां अपनी रिलीज के दूसरे हफ्ते में फिल्मों की रफ्तार कम होती है वहीं एनीमल (Animal) ने सभी अनुमानों को गलत साबित करते हुए अपने दूसरे शुक्रवार के दिन 37.37 करोड़ रुपयों की कमाई की थी.

इनसे आगे निकली Animal

रिलीज किये जाने के दूसरे शनिवार पर फिल्म ने 60.22 करोड़ रुपयों की कमाई की थी और अपने दूसरे रविवार के दिन फिल्म ने 56.57 करोड़ रुपयों की कमाई की थी. इस कलेक्शन के साथ ही फिल्म की कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 717.46 करोड़ रुपयों के पार पहुंच गई है. आपको बता दें कि रणबीर कपूर की एनिमल (Animal) ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में सनी देओल (Sunny Deol) की गदर 2 (Gadar 2) को पीछे छोड़ दिया है. आपको बता दें कि सनी देओल की फिल्म गदर 2 एक ब्लॉकबस्टर थी जिसने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 686 करोड़ रुपयों की कमाई की थी. इतना ही नहीं बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में एनीमल ने रजनीकांत की फिल्म जेलर (Jailer)और थलपति विजय की फिल्म लियो (Leo) को भी पछाड़ दिया है.

पर इनसे पीछे है Animal

अब Animal शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की ब्लॉकबूस्टर फिल्मों, जवान (Jawaan) और पठान (Pathaan) से पीछे रह गई है. आपको बता दें कि बॉक्स ऑफिस रिकार्ड्स के मामले में जवान ने 1160 करोड़ रुपयों की कमाई की थी जबकि दूसरी तरफ पठान ने 1055 करोड़ रुपयों की कमाई की थी. अगर घरेलु बॉक्स ऑफिस की बात करें तो Animal ने आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म दंगल (Dangal) को पछाड़ दिया है.

Also Read: Rishab Shetty की फिल्म का टीजर हुआ रिलीज, ऋषभ शेट्टी का दिखेगा भयानक रूप

Animal ने इन्हें भी दी धोबी पछाड़

घरेलु बॉक्स ऑफिस की बात करें तो 10 दिनों के भीतर ही Animal ने कुल 431.27 करोड़ रुपयों की कमाई की थी, जबकि दंगल ने इस अवधी के दौरान सिर्फ 387.38 करोड़ रुपयों की कमाई ही की थी. अगर दूसरे वीकेंड पर फिल्मों की कलेक्शन की बात करें तो एनीमल ने शाहरुख खान की पठान, प्रभास की बाहुबली 2, आमिर खान की दंगल और विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म दि कश्मीर फाइल्स को भी पीछे छोड़ दिया है.

Also Read: Ranbir Kapoor की फिल्म ‘एनिमल’ के क्लेश को लेकर विकी ने दिया क्रिकेट का उदाहरण, जाने क्या हुआ क्लेश?

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp