Top News

Nikki Yadav Murder Case: निक्की हत्याकांड की तह तक जा पहुंची पुलिस, ऐसा है पूरा मामला !!

Nikki Yadav Murder Case

 Nikki Yadav Murder Case: निक्की यादव हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि साहिल गहलोत अपनी लिव इन पार्टनर निक्की यादव से छुटकारा पाना चाहता था। पुलिस को साहिल की इंगेजमेंट के वीडियो हाथ भी मिले हैं। इनमें साहिल अपनी सगाई वाले दिन डांस और मस्ती करता नजर आ रहा है। सगाई के बाद साहिल, निक्की के फ्लैट पर उससे मिलने गया था। इसके बाद निक्की को लेकर कार से कश्मीरी गेट पहुंचा, जहां उसने निक्की का गला घोंटकर मर्डर कर दिया।

 Nikki Yadav Murder Case

Nikki Yadav Murder Case

पुलिस के अनुसार, साहिल गहलोत ने अपनी सगाई के दिन 9 फरवरी को दोस्तों के साथ खूब डांस किया था। इसके बाद वह निक्की के घर गया, जहां वह रात में रुका। इस दौरान उसने निक्की को उसके साथ घूमने जाने के लिए मनाया।साहिल गहलोत ने पूछताछ में बताया कि निक्की उसके साथ गोवा जाने का प्लान बना चुकी थी। उसने टिकट बुक कर लिया था, लेकिन साहिल का टिकट बुक नहीं हो पाया। ऐसे में उसने हिमांचल जाने की योजना बनाई।

साहिल ने बताया कि वह 9 फरवरी को रात 1 बजे निक्की के घर पहुंचा था। यहां वह सुबह 5 बजे तक रुका रहा। इसके बाद वह निक्की के सात कार में घर से बाहर निकला और कई घंटों तक दिल्ली की सड़कों पर घूमता रहा । दोनों कार से निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचे, लेकिन उन्हें पता नहीं चला कि उन्हें आनंद विहार से बस पकडनी होगी। लेकिन जब वे आनंद विहार गए, तो उन्हें मालूम चला कि उन्हें कश्मीरी गेट ISBT से बस मिलेगी। लेकिन कश्मीरी गेट पहुंचकर जब साहिल ने कार पार्क की, तो दोनों के बीच शादी को लेकर झगड़ा होने लगा । निक्की(Nikki Yadav Murder Case) इस बात से नाराज थी कि साहिल दूसरी लड़की से सगाई और शादी के बारे में कैसे सोच लिया। निक्की उससे बार-बार हिमाचल चलने के लिए कह रही थी।

Nikki Yadav Murder Case

जिस दिन उसकी शादी थी, वह 10 फरवरी को सुबह करीब 9 बजे कार से दिल्ली की सड़कों पर घूम रहा था। इसके बाद साहिल ने घर जाने की बात कही तो निक्की से उसकी लड़ाई हुई। सुबह 9 के करीब राजघाट के पास साहिल ने निक्की की डेटा केबल से गला घोंटकर हत्या की थी। इसके बाद वह मित्राओं गांव पहुंचा और शव को ढाबे में फ्रिज में छिपा दिया।

असमंजस में था साहिल

साहिल ने पूंछताछ में जानकारी दी कि वह दुविधा में था कि निक्की के साथ रहे कि घर वालों के कहने पर शादी करे। साहिल के अनुसार, घर वाले उस पर अरेंज मैरिज करने को लेकर प्रेशर डाल रहे थे, जबकि निक्की उससे रिश्ते में बने रहने के लिए बोल रही थी। इसके बाद जब निक्की ने कार में साहिल से लड़ाई की तो उसने मोबाइल केबल से गला घोंटकर निक्की को मौत के घाट उतार दिया(Nikki Yadav Murder Case)। इतना ही नहीं साहिल ने 10 फरवरी को दूसरी लड़की से विवाह भी कर लिया। शादी के वक्त साहिल की बॉडी लेंग्वेज साधारण प्रतीत हो रही थी।

Also Read: Shraddha Murder Case Update: पुलिस ने श्रद्धा हत्याकांड को लेकर किया बड़ा खुलासा, जानिए क्या हैं केस में अब नया मोड़

निक्की के परिजन को किया गुमराह

उधर साहिल ने निक्की के पिता सुनील यादव को भी भटकाने का काम किया। दरअसल, जब निक्की के परिजनों का उससे कोई संपर्क नहीं हुआ तो उसने अपनी छोटी बेटी से निक्की के दोस्तों का नंबर मांगा। निक्की की बहन ने अपने पिता को साहिल का नंबर दिया। जब साहिल को युवती के पिता ने फोन किया, तो उसने कहा, निक्की अपने दोस्तों के साथ मसूरी घूमने गई है। उसका फोन मेरे पास है, मेरी शादी थी, जिस कारण मैं नहीं जा सका। लेकिन जब सुनील को शक हुआ तो उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद निक्की के फोन को सर्विलांस पर लगाया गया। पुलिस ने इसी आधार पर निक्की के शव को ढाबे से बरामद किया था(Nikki Yadav Murder Case)।

Also Read: Cut and Freeze Murder Case: Delhi Man Slices Her Partner Into Pieces

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp