Top News

Shraddha Murder Case Update: पुलिस ने श्रद्धा हत्याकांड को लेकर किया बड़ा खुलासा, जानिए क्या हैं केस में अब नया मोड़

Shraddha

दिल्ली में हुए Shraddha Murder ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया हैं। समय-समय पर इस केस जुड़े कई अपडेट देखने को मिलें हैं। इसी कड़ी में अब एक और नया खुलासा हुआ हैं। दिल्ली पुलिस केहाथ Shraddha Murder को लेकर एक बड़ी कामयाबी आई हैं। दिल्ली ने पुलिस Shraddha की हड्डी का टुकड़ा और बाल का गुच्छा ढूँढ निकाला हैं। पुलिस को मिला हड्डी का टुकड़ा और बाल के गुच्छ श्रध्दा के भाई और पिता के डीनए से मेल खाता हैं। साथ ही श्रध्दा के मिले बाल और हाड्डियों के नमूने को मिलान उन हड्डियों से हुआ हैं। जो पुलिस को जांच को दौरान मिली थी। 

Shraddha

credit: google.com

स्‍पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर सागर प्रीत हुड्डा ने दी जांच की पुष्टी की खबर 

Shraddha

credit: google.com

श्रध्दा के मिली हड्डी और सैंपल की DNA जांच कराने के लिए सैंपल हैदराबाद लैब भेजा गया था. पुलिस को जिसकी रिपोर्ट मिल गई हैं. माइटोकॉन्ड्रियल (Mitochondrial) डीएनए रिपोर्ट में बाल और हड्डी के सैंपल Shraddha वॉकर के साथ मैच होने की पुष्टि हुई है। जिसकी जानकारी स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने दी है। Shraddha की अस्थियों को अब एम्स के मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। वहां पोस्टमार्टम की आगे की कार्यवाही की जायेगी।

ये भी पढ़े: Tunisha Sharma Suicide Case: पुलिस को मिली शीज़ान की ‘सीक्रेट गर्ल’ से चैट

18 मई 2022 को श्रध्दा के लिव इन पार्टनर आफताब ने की थी हत्या

Shraddha

credit: google.com

आपको बता दे कि Shraddha वालकर की हत्या का आरोप उसके फ्रेंड आफताब पर लगा हैं। जिसको आफताब ने भी कबूल किया हैं। आफताब ने श्रध्दा की हत्या 18 मई 2022 को दिल्ली में की थी। जिसके बाद पुलिस ने आफताब को साउथ दिल्ली के महरौली इलाके में गिरफ्तार किया था। आफताब ने पहले Shraddha की गला घोंटकर हत्या कि फिर उसके शव के करीब 35 टुकड़े कर फेंक दिए थे। और कई टुकड़ो को अपने घर की फ्रिज में रखा था। इस मडर मिस्ट्री को सुलझाने में दिल्ली पुलिस को काफी मशक्कत के बाद कुछ सबूत हाथ लगे हैं, और घटना की पुष्टी हुई हैं। 

ये भी पढ़े: Sushant Singh Rajput की मौत का मामला: पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का कहना है कि मुंबई पुलिस कुछ छिपा रही थी

Also Read: Biden agenda Will Face Problems as Republican Takeover Congress

 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp