Mukhtar Ansari Viral Audio: बांदा जेल में माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. वह 63 वर्ष का था और बीते 19 वर्षों से देश की अलग-अलग जेलों में बंद था. मौत से दो दिन पहले भी मुख्तार को गंभीर हालत में जेल से बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने इलाज के बाद उसे वापस जेल भेज दिया था. शुक्रवार को मुख्तार की मौत के बाद एक ऑडियो और कोर्ट में दिया गया लेटर वायरल हो रहा है. वायरल ऑडियो मुख्तार और उसके बेटे उमर की बातचीत का बताया जा रहा है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. इसमें एक तरफ की आवाज बेहद धीमी है, जो मुख्तार की बताई जा रही है.
Mukhtar Ansari Death
दूसरी तरफ से दिलासा देते हुए बार-बार सबकुछ ठीक होने की बात कही जाती है, यह आवाज उमर(Mukhtar Ansari Viral Audio) की बताई जा रही है. बताते हैं कि मुख्तार दो दिन पहले जब इलाज करवाने के बाद जेल पहुंचा तो वहां से उसने अपने छोटे बेटे उमर को कॉल की थी. यह ऑडियो उसी बातचीत का है. वहीं, लेटर में उसने जेल के अंदर खाने में जहर देने और कुछ अफसरों पर उसकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था.
क्या है वायरल ऑडियो में(Viral Audio)
दो दिन पहले बांदा मेडिकल कॉलेज से इलाज करवाने के बाद जब मुख्तार जेल पहुंचा तो जेल प्रशासन ने उसकी बात उसके बेटे उमर से नियमानुसार करवाई थी. वायरल ऑडियो रिकॉर्ड में बेहद धीमी और बीमारू आवाज आती है, जो कि मुख्तार की बताई जाती है. दूसरी तरफ से कहा जाता है कि ढांढस बंधाया जाता है, यह आवाज मुख्तार के बेटे उमर की होने की चर्चा(Mukhtar Ansari Viral Audio) है. इसमें वह कह रहा है कि वो जल्द ही ठीक हो जाएंगे. कोर्ट से आदेश लेकर वह जल्द ही उनसे मिलने जेल आएगा. रमजान का पाक महीना चल रहा है और अल्लाह पर भरोसा है कि वह ठीक हो जाएंगे. वहीं दूसरी तरफ से आवाज आती है- बाबू बैठ नहीं पा रहा, बेहोश हो जा रहे हैं.
Mukhtar Ansari Viral Audio
उमर- पापा आप ठीक हैं
मुख्तार- हां बाबू ठीक हैं। 18 तारीख के बाद से रोजा ही नहीं हैं। एकदम बेहोशी टाइप हो जा रहे हैं। कमजोरी लग रही है।
उमर- हां, आप कमजोर हो गए हैं। हमने वीडियो में देखा। आप डिस्चार्ज हुए तो न्यूज़ वाले दिखा रहे थे। मिलने की परमिशन निकलवा रहे हैं, एक दो दिन में परमिशन निकलवा के आएंगे मिलने।
मुख्तार- हां, दो दिन, चार-पांज दिन लेके आओ, ताकि हम उठ भी सकें। हम उठ-बैठ नहीं पा रहे हैं।
उमर- हम समझ रहे हैं, दिख ही रहा है जहर का असर है। आप जल्दी सही हो जाएंगे।(Mukhtar Ansari Viral Audio) आप हिम्मत करके फोन कर लिया कीजिए पापा, आपकी आवाज़ सुनकर जान में जान आ गई।
मुख्तार- हां बाबू, अल्लाह को रखना होगा तो रूह रहेगी, बॉडी तो चली जाती है।
उमर- आप हिम्मत रखिए पापा, अभी हमें हज पर जाना है, आप बहुत हिम्मती हैं, कोई और होता तो मर जाता पापा
मुख्तार- बॉडी कंट्रोल नहीं हो पा रही है, अभी हम व्हील चेयर पर आए हैं, खड़े नहीं हो पा रहे हैं।
उमर- पेशी पर कोशिश करिए कि जज साब से आप हर जगह अपनी बात किए
मुख्तार- आज आए थे न, तो बेहोश हो गए
उमर- वॉशरूम हो रहा है न? या लूज़ मोशन(Mukhtar Ansari Viral Audio) हो रहा है
मुख्तार- 10 दिन से मोशन हुआ ही नहीं है, कुछ हो ही नहीं रहा है
उमर- हम जल्दी आएंगे पापा आपसे मिलने
मुख्तार- अभी इस लायक बॉडी नहीं है, कि तुम हमसे बोल पाओगे, सुन पाओगे
Also Read: मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम शुरू, आज किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक