Top News

Madhya Pradesh: 15 महीने के बच्चे को बचाने के लिए टाइगर से भिड़ गयी मां, 20 मिनट तक लड़ती रही

Mother Clashed With Tiger: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक मां करीब 20 मिनट तक टाइगर के साथ लड़ती रही और टाइगर के जबड़े से अपने बच्चे को छुड़ा लिया। दरअसल यह घटना रोहनिया गांव की है जहां एक मां ने अपने 15 महीने के बच्चे को बचाने के लिए टाइगर के पंजे का वार अपने फेफड़े पर सहा। टाइगर ने महिला के फेफड़े को गंभीर रुप से चोट पहुचांई है। महिला को जबलपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह घटना मानपुर बफर जोन से लगी ज्वालामुखी बस्ती की है। अर्चना रविवार सुबह 10 बजे अपने बेटे राजवीर को नजदीक के बाड़े में शौच के लिए ले गयी थी, टाइगर वहीं झाड़ियों में छिपा हुआ था जो लकड़ी –कांटे की फेंसिंग को फांदकर अंदर घुस आया और बच्चे को जबड़े में दबा लिया।

ALSO READ: Madhya Pradesh: सीएम देंगे शिक्षकों को एक दिन की ट्रेनिंग, साथ ही 18,000 शिक्षकों को बांटे जाएंगे नियुक्ति पत्र

अर्चना की हालत नाजुक

टाइगर और मां के बीच चली 20 मिनट की  लड़ाई में मां ने अपने बच्चे को तो बचा लिया है पर खुद बुरी तरह घायल हो गई है। बच्चे के सिर पर चोट आयी है वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है पर अर्चना की हालत नाजुक है। टाइगर ने सबसे पहले अर्चना के फेफड़े पर वार किया था, लेकिन वार के बाद भी वह लगातार टाइगर से लड़ती रही, लड़ाई का शोर सुनकर जब बस्ती वाले लाठियां लेकर पहुंचे तो टाइगर जंगल की तरफ भाग गया।

ALSO READ: Sagar Crime News: KGF फिल्म के एक किरदार से था प्रेरित सागर का सीरियल किलर, भोपाल में पकड़ा गया

अर्चना की हालत इतनी नाजुक है की टांके लगने के बाद भी खून नहीं रुक रहा है उसे न सिर्फ फेफड़े पर चोट आयी है बल्कि उसके गर्दन टूटने की भी बात सामने आई है। टाइगर ने अर्चना की पीठ पर भी कई वार किया है।

हाई अलर्ट पर इलाका

इलाके में घुसे टाइगरों को वापस जंगल में भेजने के लिए हाथियों की मदद ली जा रही है। टाइगर रिजर्व के अधिकारी गांव में समय- समय पर अलर्ट रहने की सूचना जारी कर रहे है। उन्होंने पूरे गांव को घरों में रहने के लिए सलाह दी है।

Image Source: Dainik Bhaskar

Follow Us on Google News: Stackumbrella Hindi

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp