Top News

Heavy Rain In Bengaluru: बेंगलुरु में भारी बारिश के दौरान नाव, ट्रैक्टर और बुलडोजर पर सवार होकर ऑफिस जाते दिखे लोग

Heavy Rain In Bengaluru : सिलीकॉन सिटी कहे जाने वाले शहर में लगातार पांच सितंबर की रात से हुई भारी बारिश के कारण पूरा शहर जलमग्न हो गया है। कई इलाको और सड़कों पर जलभराव हो गया है और कई घरों में पानी घुस आया है। शहर के कई इलाको येमालूर, रेनबो ड्राइव लेआऊट, सन्नी ब्रुक्स लेआऊट, मराठाहल्ली और अन्य स्थानों पर नाव और ट्रैक्टर से लोग ऑफिस और स्कूल जाने को मजबूर है। 

बेंगलुरु में पिछले कई दिनों से मूसला धार बारिश देखने को मिल रही है इसकी वजह से कई इलाके जलमग्न हो गए।भारी बारिश के चलते बेंगलुरु में भारी जल जमाव देखने को मिल रहा है हर तरफ पानी पानी हो गया है। लगातार भारी बारिश के कारण सोमवार को ही बेंगलुरु में कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति बन गयी थी।

जिसके बाद मदद के लिए नाव और ट्रैक्टरों को बुलाने की नौबत आ गयी है। बेंगलुरु में निचले इलाकों पानी से भारी तबाही मची हुई है कई घरों में पानी भर गया है जिससे जीवन अस्त वयस्त हो गया।

शहर में हर तरफ पानी ही पानी देखने को मिल रहा है। कई इलाकों में इतना पानी भर गया की लोगों को विस्थापित करने की स्थिति बन गयी है।

42 साल बाद हुई सबसे ज्यादा बारिश 

बेंगलुरु के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा की, राज्य की राजधानी के कुछ क्षेत्रों में 1 सितंबर से 5 सितंबर के दौरान हुई बारिश सामान्य से 150 प्रतिशत अधिक बारिश हुई। कई इलाको महादेवपुरा, बोम्मनहल्ली और के. आर. पुरम में 307 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है। मुख्यमंत्री के अनुसार पिछले 42 साल बाद इतनी तेज बारिश हुई है। बेंगलुरु के सभी 164 टैंक पानी से झलक उठे है।

Follow Us on Google News: Stackumbrella Hindi

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp