Bollywood

M.M. Keeravani : Corona की चपेट में आए नाटू-नाटू के Composer, कहा दोबारा नहीं बनेगा ऐसा गाना…

Corona

Corona positive: देश में एक बार फिर से Corona वायरस का असर तेजी से देखने को मिल रहा है। देश में इस वायरस की चपेट में फिर धीरे धीरे बढ़ती जा रही हैं। अब कुछ दिनों पहले ही में एक्ट्रेस किरण खेर की खबर आई थी, फिर पूजा भट्ट की दोनों को कोरोना की चपेट में आ गई हैं।

MM keeravni ने जीता था ऑस्कर

Corona

credit: google

वही हाल ही में खबर आई है कि अब फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू नाटू’ के म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावनी भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by M. M. Keeravani (@m._m._keeravani)

एक तरफ जहां भारत में Corona मरीजों की संख्या कम हुई थी, वहीं अब मरीजों की संख्या फिर से बढ़ रही है. आम जनता ही नहीं फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी इसका शिकार हो रहे हैं। म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावनी भी हाल ही में इस बीमारी से संक्रमित हुए हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने ‘नाटू नटू’ गाने के लिए ऑस्कर जीता था।

राम चरण के जन्मदिन में आए नजर

Corona वायरस की खबरों के बाद इंटरनेट पर एमएम कीरावानी की कुछ नई तस्वीरें भी सामने आई है। जो हैदराबाद में हुई राम चरण के बर्थडे पार्टी की है। दरअसल, RRR एक्टर राम चरण ने 27 मार्च को अपना 38वां जन्मदिन बड़ी ही धूम-धाम सेलिब्रेट किया है।

Corona

credit: google

उन्होंने अपने घर पर शानदार पार्टी रखी, जिसमें कई साउथ स्टार भी नजर आए। इस तस्वीर के बाद कयास लगाए जा रहे है कि कीरावानी की तबीयत में पहले काफी सुधार हो गया है।

यह भी पढ़ें: Madhuri Dixit Insult: Big Bang Theory में वैश्या बोलकर किया अपमान, Netflix पर जारी हुआ नोटिस, जाने पूरा मामला

MM Keeravani कर रहें आराम

वही एम एम कीरवानी ने कहा कि अभी मैं उत्साह से घिरा हुआ हूं। मैं Corona से संक्रमित हूं और दवा के साथ पूरा आराम कर रहा हूं।

Corona

credit: google

ऑस्कर अवॉर्ड में फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू नाटू’ के लिए मिले अवॉर्ड को याद करते हुए उन्होंने कहा, ‘यह सब काल्पनिक था। अमेरिका में अवॉर्ड शो में हम हमेशा जीतते हैं। नाटू-नाटू गाने को बहुत कम समय में पूरी दुनिया में एक अलग पहचान मिली है।

अब दोबारा ‘नाटू नाटू’ नहीं होगा

Corona

credit: google

एमएम कीरावनी ने कहा कि ‘नाटू नाटू’ जैसा गाना फिर कभी नहीं होगा। इसके पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने कंपोजिशन में कभी कुछ रिपीट नहीं किया है। मेरा भविष्य में ऐसा करने का कोई इरादा नहीं है। ऑफर कितना भी बड़ा क्यों न हो, मैं दोबारा ऐसा नहीं करुंगा।’

यह भी पढ़ें: Avatar: The Way Of Water: 250 मिलियन डॉलर की ‘अवतार’ अब OTT पर मचाएगी धमाल, जानिए कब और कहां होगी रिलीज ?

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp