Bollywood

Madhuri Dixit Insult: Big Bang Theory में वैश्या बोलकर किया अपमान, Netflix पर जारी हुआ नोटिस

Madhuri Dixit

Madhuri Dixit: बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित देश की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं। वही माधुरी ऑल टाइम सक्सेसफुल एक्ट्रेस की लिस्ट में भी शामिल हैं। गौरतलब हैं कि माधुरी के फैंस काफी ज्यादा हैं और उनके फैन एक्ट्रेस का अपमान भला कैसे देख सकते हैं।

Madhuri Dixit

Credit: Google

इसलिए हाल ही में जब नेटफ्लिक्स के शो “बिग बैंग थ्योरी” में माधुरी दीक्षित का आपमान किया गया तो एक फैन से रहा नहीं गया। शख्स ने सीधा नेटफ्लिक्स को ही लीगल नोटिस भेज दिया। सवाल ये आता कि आखिर क्यों हुआ अपमान।

Madhuri Dixit का किया अपमान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)

दरअसल, बिग बैंग थ्योरी शो के दूसरे सीजन के पहले ही एपिसोड में शेल्डन कूपर का किरदार निभाने वाले जिम पार्सन्स ने ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित के बीच के एक सीन की तुलना की। उनका कहना है- ऐश्वर्या गरीबों की माधुरी दीक्षित हैं।

8d1882cefe

Madhuri Dixit

इसके बाद शो में अपने किरदार राज कूथरापल्ली के लिए अभिनेता, माधुरी दीक्षित के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करते हैं। राज की भूमिका निभाने वाले कुणाल नायर एपिसोड में कहते हैं कि ऐश्वर्या राय एक देवी की तरह थीं और उनकी तुलना में माधुरी दीक्षित एक कोढ़ी वेश्या थी।

Netflix को जारी किया नोटिस

Madhuri Dixit

Credit: Google

इसी दौरान माधुरी के फैन मिथुन विजय कुमार ने शो को माधुरी के लिए अपमानजनक बताते हुए Netflix को नोटिस जारी किया है। उन्होंने इस प्रकरण को सेक्सिज्म और महिलाओं के खिलाफ नफरत को बढ़ावा देने वाला करार दिया है।

यह भी पढ़ें: Avatar: The Way Of Water: 250 मिलियन डॉलर की ‘अवतार’ अब OTT पर मचाएगी धमाल, जानिए कब और कहां होगी रिलीज ?

जबाब न देने पर होगी कानूनी कार्रवाई 

photo 2

Madhuri Dixit

वही Netflix के इस सीन के बारे में बात करते हुए मिथुन विजय कुमार ने कहा कि अगर नोटिस का जवाब नहीं मिला तो वो आगे की कानूनी कार्रवाई करेंगे।

नोटिस में दी गई हिदायत

मिथुन ने अपने नोटिस में कहा कि नेटफ्लिक्स जैसी कंपनियां जो दिखा रही हैं उसकी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। यह मंच सामाजिक मूल्यों और समाज की भावनाओं के प्रति संवेदनशील होना चाहिए। नोटिस में बाकी OTT प्लेटफॉर्म्स के लिए भी कुछ बातें कही गई हैं। यहां पढ़ें पूरा जारी हुआ नोटिस

Madhuri Dixit

Credit: Google

उन्होंने लिखा कि सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को अपने द्वारा प्रदर्शित किए जाने वाले कंटेंट की Quality का ध्यान रखना चाहिए। यह उनकी जिम्मेदारी है कि वे अपनी साइट पर आपत्तिजनक और भेदभावपूर्ण कंटेंट पोस्ट न करें।

यह भी पढ़ें: Sonam Kapoor Trolled: सोनम के कपड़ों को यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल, कहा-मोगैंबो की ड्रेस पहन ली, यहां देखें तस्वीरें

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp