Uncategorized

 Mivi ने लॉच किए दूनिया के पहले RGB लाईटस् वाले इयरबड्स,कीमत इतनी कम सुनकर हो जाएंगे हैरान

Mivi

Mivi अपने जबरदस्त इयरबड्स औऱ स्पीकर के लिए पूरे विश्व भर में मशहूर है, यह हर साल अपने बेहतर इयरबड्स को मार्केट में लाती ही रहती है। हाल ही में Mivi ने अपनी M सीरीज लॉच की थी, जिसे काफी सफलता मिली थी। बेहतरीन ध्वनि औऱ जबरदस्त बैटरी बेकअप के साथ मीवी अपने कम कीमत के लिए भी जाना जाता है। जहां साधारण इयरबड्स 3000 से 5000 के बीच के आते है, वहां मीवी 1000 से 2000 की कीमत में काफी बेहतरीन इयरबड्स और फीचर्स अपने उपभोक्ता को प्रदान करता है।

क्यों किया Mivi ने दूनिया में पहली ऐंसी खास इयरबड्स होने का दावा

Mivi

Credit: Google

मीवी ने हाल ही में बीते महीने अपने नए इयरबड्स की ताऱीख की घोषणा की थी, जिसे 31 मार्च को लॉच कर दिया जाएगा। मीवी कपंनी का ऐंसा कहना है कि उनके यह इयरबड्स पहले ऐंसे इयरबड्स है,जिनमें डुअल RGB ऑरोरा लाइट्स लगी हुई है। जो दिखने में काफी शानदार औऱ सामान्य RGB से अधिक बेहतर होती है।

साथ ही यह दिखने में भी काफी खूबसूरत लगती है, मीवी के नए इय़रबड्स Mivi Commando X9 बेहद ही खास है। क्योंकि इस इय़रबड्स में आऱजीबी लाइट्स औऱ साथ ही बड्स के केस में भी आऱजीबी लाइट्स लगी हुई है। जो की चार्जिंग के समय और बड्स को ढूढ़ने में काम आएगी। साथ ही इन्हे पहनकर बिल्कुल भविष्यात्मक अनुभव (Futuristic Experience) प्राप्त होता है।

10 मिनिट चार्ज करने पर सुन सकते है 500 मिनिट तक गाने

Mivi Commando X9 में हमे 72 घंटे की बैटरी लाइफ देखने को मिल जाती है, साथ ही इसे मात्र 10 मिनिट चार्ज करने से आप 500मिनिट तक गाने सुन सकते है। साथ ही यह बड्स इनवायरमेंटल नॉइस कैन्सलेशन के साथ आते है। जिससे आस पास से आने वाली आवाजें आप तक नहीं पहुंचे। साथ ही इसमें ईएनसी की चिप भी लगी है, औऱ साथ ही क्वॉड माइक सेटअप मिलता है, जिससे कॉलिग अनुभव औऱ बेहतर हो जाता है।

Mivi

Credit: Google

साथ ही Mivi Commando X9 में नमी यानी कि नमी और पसीने से इसके खराब होने की भी चिंता करने की आवश्यकता नही है। साथ ही इसमें टच कंट्रोल्स के अलावा गूगल बॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इन RGB में 7 कलर इफेक्टस भी देखने को मिलते है, जो की काफी शानदार फीचर्स है।

Also Read: Infinix Hot 30i: 16 जीबी रैम,128 जीबी स्टोरेज औऱ कीमत इतनी कम की खरीदे बिना रह नही पाएंगे

इतने बेहतरीन फीचर्स और कीमत 1499 से भी कम

Mivi

Credit: Google

फिल्हाल इन बड्स की कीमत को लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नही हुई है, लेकिन इनकी कीमत 1499 से भी कम होने वाली है। साथ ही इसे अधिकारिक वेबसाइट से हम खरीद सकते है। और इन्हे फ्लिपकार्ट औऱ अमाजोन जैसी ऑनलाइन शॉपिग साइट्स से भी खरीद सकते है। Mivi Commando X9 दिखने में बेहद शानदार है, साथ ही यह बेहतरीन गेमिंग अनुभव अपने उपभोक्ता को प्रदान करता है और 72 घंटे की बैटरी तक प्रदान करता है।

Also Read: Boat Nirvana Ion है Tws का महारथी, जबरदस्त साउंड के साथ 120घंटे की दमदार बैटरी

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp