IPL 2023

IPL 2023: IPL में होम-अवे प्रारूप का क्या है मामला, पढ़ें पूरी खबर…

IPL 2023

IPL 2023: लोगों में आईपीएल का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है। इस सीरीज में होम और अवे प्रारूप टीमों पर काफी परिवर्तन देखने को मिलेगा। बता दें कि इस प्रारूप की एक बार फिर से वापसी 16वें सत्र में हो रही है।

कोविड के चलते पिछले तीन साल से इस प्रारूप का इस्तेमाल नहीं हो पाया था। होम-अवे प्रारूप पिछली बार 2019 में खेला गया था।

विदेश में हुई थी सीरीज

कोरोना के चलते IPL 2023 का पिछले सत्रों में ऐसा अडंगा डला कि ये मैच फिर संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित कराने पड़े थे। फिर साल 2021 में आईपीएल की भारत में वापसी हुई और इसे मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली और चेन्नई में कराना पड़ा।

IPL 2023

credit: google

लेकिन इसी सत्र में टीमों के अंदर खिलाड़ियों के कोविड-19 के मामले आने की वजह से इसका आधा हिस्सा स्थगित कर दिया गया। फिर इसका दूसरा भाग यूएई में वर्ष 2021 में आयोजित किया गया। IPL 2023

फिर 2022 की सीरीज भी बीसीसीआई ने कोरोना के चलते यूएई में कराने का फैसला किया था। अब इस साल की सीरीज भारत में होगी।

Also Read: IPL 2023: Ticket Booking, Seat Buy Online, Price List Stadium Wise, Check Here

होम-अवे प्रारूप के बारे में…

IPL 2023

होम-अवे प्रारूप में प्रत्येक टीम अपने ग्रुप लेवल के आधे मैच अपने घरेलू मैदान और शेष मैच विपक्षी टीम के मैदान में खेलेंगी। सभी टीमें लीग में सात मैच अपने घर में और सात विपक्षी टीम के घर में खेलेगी।

Also Read: IPL 2023: उम्र के चलते ये 5 क्रिकेटर अब अगले सीजन में शायद नहीं दिखेंगे!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp