Top News

मिमी फिल्‍म रिव्‍यू: इमोशन और कॉमेडी का परफेक्‍ट कॉम्‍बीनेशन है मिमी, दर्शकों ने दिए इतने स्‍टार

सरोगेसी यानि किराये की कोख पर बनी फिल्‍म मिमी अपनी रिलजी डेट 30 जुलाई से 4 दिन पहले ही रिलीज कर दी गई है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी मिमी में एक बार फिर से पंकज त्रिपाठी और कृति सैनेन की जोड़ी सुर्खियां बटौर रही है।

लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनी मिमी में पंकज त्रिपाठी, कृति सनोन, साई तम्हंकर, एवलिन एडवर्ड्स, एडन व्हाईटॉक, मनोज पाहवा, सुप्रिया पाठक, आत्मजा पांडे, जया भट्टाचार्य जैसे कलाकारों ने अपने अच्‍छे अभिनय का प्रदर्शन दिया है।

यहां देखें फिल्‍म का ट्रैलर-

फिल्‍म की कहानी

मिमी फिल्‍म बीकानेर की एक युवा लड़की की कहानी दिखाती है जो एक अभिनेत्री बनने का सपना देख रही है। लेनिक पैसो की कमी उसके इस सपने के बीज कही कहीं अटखले ला रही है। ऐसे में मिमी भावनाओं, संघर्षों और महत्वपूर्ण जीवन परिवर्तन के भंवर में फंस जाती है क्योंकि वह सरोगेसी की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए किसी और के बच्‍चे को अपनी कोख में पालने का निर्णय लेती है। मिमी भावनात्मक परिस्थितियों में फंस जाती है जब बच्‍चे के माता पिता उसे बच्‍चा गिराने को कहते हैं।

इन्‍ही परेशानियों के बीच मिमी की कहानी आगे बढती है फिल्‍म में पंकज त्रिपाठी ने मिमी के सहायक दोस्‍त की भूमिका निभाई है जो एक बहुत ही फनी किरदार है।

यहां देखें दर्शकों की प्रतिक्रिया

मिमी देखने के बाद दर्शकों द्वारा काफी अच्‍छे रिव्‍यू देखने को मिल रहे हैं, यहां हमने कुछ सिलेक्टिव रिव्‍यू इकठ्ठा किए है-

यह भी जरूर पढें- मि‍मी ट्रैलर रिव्‍यू: मजेदार कहानी के साथ एक बार फिर पर्दे पर नजर आऐगें पंकज त्रिपाठी और कृति सेनन

 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp