Politics

मनीष सिसोदिया की मुसीबतें खत्म नही हो रही, पहली बार सीबीआई की चार्टशीट में उनका नाम आया, मामला गंभीर..

Manish Sisodia

Manish Sisodia: आबकारी नीति मामलें में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस मामले में वो पहले से ही तिहाड़ जेल में हैं और अब पहली बार सीबीआई की चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम शामिल किया गया है।

फिलहाल सिसोदिया एक मई तक न्यायिक हिरासत में हैं। उन्हें 26 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। वह करीब दो महीने से तिहाड़ जेल में बंद हैं।

Manish Sisodia

Credit: google

सीबीआई की चार्जशीट में कौन-कौन है आरोपी

सीबीआई ने मंगलवार को रॉउज एवन्यू कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है। इसमें मनीष सिसोदिया, बुच्ची बाबू, अर्जुन पांडेय और अमनदीप ढल को आरोपी माने जा रहें है।

दरअसल सीबीआई शराब नीति में हुई कथित अनियमितता को लेकर जांच कर रही है, इसको लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी ने 26 फरवरी को दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम Manish Sisodia को गिरफ्तार किया था।

ईडी भी आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर सिसोदिया से पूछताछ करते हुए दावा कर रही है कि आबकारी नीति में हुए भ्रष्टाचार में सिसोदिया ही मुख्य साजिशकर्ता है।

Manish Sisodia ने सभी आरोपों से इनकार किया है और अपनी जमानत अर्जी में अदालत से कहा था कि केंद्रीय एजेंसी के पास उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है।

इस मामले में कुल मिलाकर 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया था और Manish Sisodia को छोड़कर सभी जमानत पर बाहर हैं, वहीं बीआरएस नेता और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता से भी इस मामले में पूछताछ की जा चुकी है।

Manish Sisodia

Credit: google

केजरीवाल भी पूछताछ का हिस्सा बन चुके है

दिल्ली के मुख्यमंत्री से भी कथित शराब घोटाले में पूछताछ हो चुकी है। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने 17 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल से आबकारी नीति मामले में 10 घंटे पूछताछ की थी। इस दौरान उनसे 55 सवाल पूछे गए थे। सीबीआई मुख्यालय से बाहर आने पर केजरीवाल ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि वो हमें खत्म करना चाहते हैं।

Manish Sisodia की पत्नी अस्पताल में भर्ती

इस बीच मंगलवार को मनीष सिसोदिया की पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, वे ऑटोइम्यून डिसऑर्डर से पीड़ित हैं. Manish Sisodia की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सिसोदिया के आवास पर उनकी पत्नी से मुलाकात कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया था।

केजरीवाल ने कहा था कि सीमा सिसोदिया एक बहुत ही गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, Manish Sisodia का बेटा पढ़ाई के लिए विदेश में है।

 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp